►कोरिया: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी समन्धि बैठक 31 जुलाई को।►►►कोरिया जिले में 15 को स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय और हर्षोल्लास से मानाने प्रभारी कलेक्टर डॉ बासवराजू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी 31 जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
►कोरिया: अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े। ►►►छग शासन के संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने कहा है की...