SocialTwist Tell-a-Friend

कोरिया समाचार

अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।

July 30, 2012

July 29, 2012

►कोरिया: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी समन्धि बैठक 31 जुलाई को।►►►कोरिया जिले में 15 को स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय और हर्षोल्लास से मानाने प्रभारी कलेक्टर डॉ बासवराजू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी 31 जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ►कोरिया: अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।  ►►►छग शासन के संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने कहा है की...

July 28, 2012

July 27, 2012

►कोरिया: मनेन्द्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने का कार्य चालू।►►► मनेन्द्रगढ़ वासियों को 7 दिन पहले से सूचित किया जा रहा था कि  हटाने का कार्य चालू किया जायेगा जिन लोगो की भी दुकाने इस स्थिति की के अंतर्गत आती है वे अपने सामन की रखवाली करे और गाडियों को सड़क पर खड़ा न करे अन्यथा चालान का दंड भोगना पड़ेगा, परन्तु लोगो की तरफ से इस विषय पर कोई हरकत न देखते हुए मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार और एस डी एम ने गुरुवार को मनेन्द्रगढ़ जांच के दौरान कई जगहों पर से सामान जब्त कर लिए और कई...

July 27, 2012

July 26, 2012

►कोरिया: नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान जनकपुर में प्रवेश प्रारंभ.►►►कोरिया जिले के जनकपुर में इसी सत्र से प्रारंभ हुए नवीन औद्योगिक प्रसिक्षण संसथान में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है, प्रवेश अत्र अगस्त 2012 के लिए कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट व्यवसाय में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई है, कोपा व्यवसाय के लिए 20 सीट निर्धारित है। ►कोरिया: मोटरयान अधिनियम के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता शिविर 29 जुलाई को।►►►कोरिया जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मोतेर्याँ अधिनियम के सम्बन्ध में वहां संचालको और आम...

July 26, 2012

July 25, 2012

►कोरिया: प्रभारी सचिव 30 जुलाई को लेंगे समीक्षा बैठक.►►► छग शासन के सहकारिता और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव तथा कोरिया जिले के प्रभारी श्री मनोहर पाण्डे आगामी 30 जुलाई को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अपराह्न 3 बजे विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक लेंगे. अपर कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को आवश्यक विभागीय जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. ►कोरिया: जनसमस्या निवारण शिविर 28 जुलाई को चिरमी में।►►► छग सरकार द्वारा आम जनता की समस्याओ एवं मांगो का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने और...

July 24, 2012

July 24, 2012

►मनेन्द्रगढ़: मनेन्द्रगढ़ में देखने को मिला एक दिन में बारिश का कहर ►►► आज सुबह 9 बजे  हुई बारिश ने मनेन्द्रगढ़ में गर्मी को थोडा कम किया है, पर मूसलाधार बारिश ने लोगो को हलाकान कर दिया है। आज सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश से लोग परेशान हो गए हैं, लोगो का आनाजाना, गाड़ी मोटर सभी बंद नज़र आ रहे थे, मनेन्द्रगढ़ की जीवनदायनी हसदो नदी में बहुत दिनों के बाद आज पानी की उठती लहरे देखने को मिली है। हसदो नदी में पानी इतना ज्यादा भरा हुआ था की आमखेरवा में श्री श्री दुर्गा...

July 19, 2012

July 19, 2012

►कोरिया: अनुजा व अनुजनजा के युवाओ को बैंकिंग रेलवे और एसएससी की परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग, आवेदन  करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई।►►► छग सरकार द्वारा प्रदेश के अनुजा व अनुजनजा वर्ग के बेरोजगार युवाओ का भविष्य सवारने कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य शासन के आदिम जाती विकास विभाग द्वारा अनुजा व अनुजनजा वर्ग के छात्र-छात्राओं को बैंकिंग रेलवे और एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी. कोचिंग के इच्छुक अभ्यार्थियों से आगामी 25 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। ►कोरिया: कार्य...

July 18, 2012

July 18, 2012

►कोरिया: जनसमस्या  शिविर 20 जुलाई को भैंसवार में।►►► छग सरकार  द्वारा आम जनता की समस्याओ एवं मांगो का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने और उन्हें शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करने गाँव गाँव में जन समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जिस कड़ी में 20 जुलाई को सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत भैंसवार  में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ►कोरिया: आदिवासी युवको की मिलेगा अत्याधुनिक औद्योगिक तकनीक का प्रशिक्षण.►►► छग सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए करी...

July 17, 2012

July 17, 2012

►कोरिया: राशि गबन करने वाले पंचायत अधिकारियो पर होगी कड़ी कार्यवाही.►►► कोरिया जिले के प्रभारी कलेक्टर डॉ बसवराजू ने विभिन्न योजनाओ के तहत निर्माण कार्यो की राशि का गबन करने वाले पूर्व सरपंच और पंचायत पदाधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियो की दिए है. ►कोरिया: राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश. ►►► प्रभारी कलेक्टर ने कहा की जिसले में समस्त राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों की सतत निगरानी के लिए जिले में प्रशासन...

July 16, 2012

►कोरिया: आवश्यकता वाले बच्चो को मिलेंगे कृत्रिम अंग व उपकरण.►►► कोरिया जिले में स्कूलों में अध्यनरत 6 से 14 वर्ग के ऐसे बच्चे जो दृष्टिहीन, अस्थि बाधित, पोलियो ग्रस्त अथवा जिनका कोई भी अंग विकृत है उन्हें आवश्यक कृत्रिम अंग और उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे. राजीवगांधी शिक्षा मिशन द्वारा इसके आगामी 25 अगस्त से 27 अगस्त तक जिले में विशेष आंकलन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं ये आकलन शिविर 25 अगस्त को मानस भवन बैकुंठपुर, 26 अगस्त को जनपद पंचायत सभाकक्ष मनेन्द्रगढ़ और 27 अगस्त को जनपद...

July 13, 2012

13 July 2012

►मनेन्द्रगढ़: मिड टाउन होटल में हुआ सार्ट सर्किट. ►►►आज शाम को लगभग 6:15 बजे सार्ट सर्किट हुआ और अचानक ब्लास्ट हुआ और मीटर में आग लग गयी . और पूरे काम्प्लेक्स में धुंआ भर गया. राहत की बात ये है की होटल मालिक और कर्मचारियों की सूझबूझ से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया. और बिजली विभाग वालो की मदद से किसी प्रकार की हानि और हादसा होंने से बच गया. किसी को नुकसान नहीं हुआ है. ►कोरिया: कोरिया जिले की 12 बालिकाए एयर होस्टेज प्रशिक्षण के लिए हुई चयनित।►►►छग सरकार द्वारा प्रदेश...

July 12, 2012

12 July 2012

►कोरिया: अनुपस्थित  पर होगी कड़ी कार्यवाही: प्रभारी कलेक्टर►►► कोरिया जिले के प्रभारी कलेक्टर श्री बाजूराव एस के मार्गनिर्देशन में स्कूलों में शिक्षको की समय पर और नियमित स्कूल उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आकस्मिक जांच अभियान चलाया जा रहा है. प्रभारी कलेक्टर ने कहा है की स्कूल निरिक्षण में बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाए जाने वाले सिक्षाको के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी. ►कोरिया: गणित और विज्ञान विषयो की पढ़ाईयो के लिए योग्य व्यक्तियों से ही लिए जायेगा सहयोग।►►► कोरिया जिले में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत...

July 11, 2012

11 July 2012

► कोरिया: आदिवासियों युवाओ को मिलेगा वाहन चलने का निःशुल्क प्रसिक्षण।. ►►► छग शासन द्वारा अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगारों युवाओ को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने उन्हें विभिन्न व्यवसायों का निःशुल्क प्रसिक्षण प्रदान किया जा रहा है. जिसके लिए 18 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। ► कोरिया: सड़क हादसे में मृतक के परिजन को मिली आर्थिक सहायता। ►►► कोरिया जिले के सोनहत तहसील के अंतर्गत ग्राम उज्ञाव के निवासी हिम्मत सिंह की मृत्यु सड़क हादसे में हो जाने के कारण राज्य शासन के द्वारा...

July 10, 2012

10 July 2012

► कोरिया: बाढ़ आपदा नियंत्रण व राहत व्यवस्था समन्धि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे हो रहे संचालित.►►► चालू मानसून सत्र के दौरान कोरिया जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला कार्यालय सहित सभी अनुभाग और तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्षा स्थापित किये गए हैं।ये नियंत्रण कक्ष मानसून के दौरान 24 घंटे संचालिट किये जा रहे हैं। जहाँ बारी बारी कर्मचारियों की तैनात किया जाता है। ► कोरिया: जिला स्तरीय जनसमस्य निवारण शिविर 11 जुलाई की जमगहना में.►►► छग सरकार  द्वारा आम जनता की समस्याओ एवं मांगो का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने और उन्हें शासन की...

July 07, 2012

7 July 2012

► कोरिया: जिले में 11 जुलाई से मनाया जायेगा जनसँख्या स्थरीकरण पखवाडा. ►►► छ.ग. में जनसँख्या नियंत्रित करने के लिए विश्व जनसँख्या दिवस 11 जुलाई से जनसँख्या स्थरीकरण पखवाडा मनाया जायेगा। स्वस्थ विभाग द्वारा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक विभिन्न स्वस्थ केन्द्रों में विशेष शिविर आयोजित कर दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। ► कोरिया: गणित और विज्ञान विषयो पर कैरियर निर्माण की जानकारी देने जिला स्तरीय कार्यशाला 9 जुलाई को। ►►► जिले के सभी हाई स्कूल और हाइयर सेकेंडरी स्कूलों में विगत...

July 06, 2012

6 July 2012

► मनेन्द्रगढ़: श्री साईं बाबा मंदिर में एक बार फिर हुई चोरी।►►► अभी तक चोर लोगो के घरो को अपना निशाना बनाते रहे, किन्तु अब उनके हौसले इतने बुलंद हो गए है, कि वे अब भगवान के मंदिरों और सामाजिक संस्थाओ में भी अपनी कुदृष्टि गडा दी है। अब उनके कारनामो से आदमी सहित भगवान भी शिकार हो रहे हैं. इसी तरह की एक घटना मनेन्द्रगढ़ थाने से महज कुछ दूरी पर नयायालय और तहसील के स्थित श्री साईं मंदिर में घटित हुई है। जिसमे कुछ अज्ञात चोर साईं मंदिर की दान पेटी ही ले उड़े। ► मनेन्द्रगढ़: SBI का ए.टी.एम. आए दिन हो जाता है,खराब.►►► मनेन्द्रगढ़...

July 05, 2012

05 July 2012

► कोरिया: जिले में असंगठित क्षेत्र के 5 हजार कामगारों के पंजीयन का लक्ष्य.►►► महिला श्रमिको को निःशुल्क सायकल, सिलाई मशीन  व सभी पंजीकृत श्रमिको को बीमा योजना का लाभ मिलेगा. वनोपज संग्रहण में लगे मजदूर, हम्माल, कुली, रेजा 49 सहित  वर्गों के कामगारों का होगा पंजीयन।► कोरिया: जिला स्तरीय जनसमस्य निवारण शिविरों की तिथिया घोषित.►►► छ.ग. सरकार  द्वारा गाँव-गाँव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आगामी 11 जुलाई को बैकुंठपुर विकासखंड ग्राम पंचायत जमगहना में, 20 जुलाई को सोनहत विकासखंड...

July 04, 2012

4 July 2012

► कोरिया: ट्रेक्टर-ट्रालियों में लाल पीली पट्टी लगाना हुआ अनिवार्य.►►► जिले में आये दिन होने वली दुर्घटनाओ को देखते हुए प्रभारी कलेक्टर ने समस्त ट्रेक्टर मालिको को निर्देशित किया है, कि वे ट्रालियों में लाल-पीली पट्टी अनिवार्य रूप से लगाये, ताकि इनसे होने वाली दुर्घटनाओ को रोका जा सके. ► कोरिया: नगर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 5 जुलाई को.►►► कोरिया जिले में नगर सैनिको की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी. सुबह 8 बजे से शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर मध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में आयोजित होगी।. ► कोरिया: मछली पालन के लिए लिए सिंचाई...

3 July 2012

► कोरिया: बाढ़ नियंत्रण और राहत हेतु विशेष शेल गठित.►►► चालु मानसून के सत्र के दौरान कोरिया जिले में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर उसके नियंत्रण की व्यवस्था हेतु जिला कार्यालय ने विशेष सेल गठित किया है जिसके प्रभारी अपर कलेक्टर श्री धर्मेन्द्र साहू को नियुक्त किया गया है. ► कोरिया: सभी अधिकारी कर्मचारी समय पर पहुंचे कार्यालय: प्रभारी कलेक्टर. ► कोरिया: पंचायत शिक्षको का एक सप्ताह के भीतर युक्तिकरण करने का निर्देश.►►► आम जनता को निर्धारित समय सीमा में शासकीय सेवाओ की प्रदायगी सुनिश्चित करने राज्य में लोक सेवा गारंटी अधिनियम को लागु किया गया है।...

Page 1 of 1912345Next