SocialTwist Tell-a-Friend

July 05, 2012

05 July 2012

► कोरिया: जिले में असंगठित क्षेत्र के 5 हजार कामगारों के पंजीयन का लक्ष्य.

►►► महिला श्रमिको को निःशुल्क सायकल, सिलाई मशीन  व सभी पंजीकृत श्रमिको को बीमा योजना का लाभ मिलेगा. वनोपज संग्रहण में लगे मजदूर, हम्माल, कुली, रेजा 49 सहित  वर्गों के कामगारों का होगा पंजीयन।

► कोरिया: जिला स्तरीय जनसमस्य निवारण शिविरों की तिथिया घोषित.

►►► छ.ग. सरकार  द्वारा गाँव-गाँव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आगामी 11 जुलाई को बैकुंठपुर विकासखंड ग्राम पंचायत जमगहना में, 20 जुलाई को सोनहत विकासखंड ग्राम पंचायत भैसवार में 28 जुलाई को खडगवा विकासखंड ग्राम पंचायत चिरमी में, 9 अगस्त को बैकुंठपुर विकासखंड ग्राम पंचायत आनंदपुर में, 25 अगस्त को सोनहत विकासखंड ग्राम पंचायत माझरटोला में तथा 31 अगस्त को खडगवा विकासखंड ग्राम पंचायत शिवपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे.

► कोरिया: स्थानांतरण के प्रस्ताव 10 जुलाई तक मंगाए गए हैं।

►►► छ.ग. सरकार द्वारा 2012-2013 के लिए घोषित स्तानांतरण नीति के तहत जिला अधिकारीयों से स्थानांतरण हेतु प्रेषित किये जाने वाले प्रस्ताव को 10 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जिला कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए है।.

► कोरिया: कार्यालयीन दिवस में नियमित रूप से खुले ग्राम पंचायत कार्यालय: प्रभारी कलेक्टर.

►►► सरपंच और ग्राम सभा के प्रतिवेदन पर निकलेगा ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायको का वेतन. डॉ. बाजूराव एस ने कार्यालयीन दिवस में सभी ग्राम पंचायतो को खोले रखने के निर्देश दिए हैं।. उन्होंने कहा है की यदि कार्यालयीन दिवस में ग्राम पंचायत कार्यालय भवन बंद पाए गए तो ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. साथ ही सरपंच और ग्राम सभा के प्रतिवेदन के आधार पर ही ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायको का वेतन प्रदाय किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment