SocialTwist Tell-a-Friend

July 04, 2012

3 July 2012

► कोरिया: बाढ़ नियंत्रण और राहत हेतु विशेष शेल गठित.
►►► चालु मानसून के सत्र के दौरान कोरिया जिले में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर उसके नियंत्रण की व्यवस्था हेतु जिला कार्यालय ने विशेष सेल गठित किया है जिसके प्रभारी अपर कलेक्टर श्री धर्मेन्द्र साहू को नियुक्त किया गया है.

► कोरिया: सभी अधिकारी कर्मचारी समय पर पहुंचे कार्यालय: प्रभारी कलेक्टर.

► कोरिया: पंचायत शिक्षको का एक सप्ताह के भीतर युक्तिकरण करने का निर्देश.
►►► आम जनता को निर्धारित समय सीमा में शासकीय सेवाओ की प्रदायगी सुनिश्चित करने राज्य में लोक सेवा गारंटी अधिनियम को लागु किया गया है। सभी अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे ताकि लोगो को काम के लिए भटकना न पड़े.

► कोरिया: प्राकृतिक आपदा में मृतक के परिजनों को मिली एक लाख रूपये की .सहायता.
►►► सोनहत तहसील के ग्राम भालुवर निवासी की सर्प दंश से मृतु होने पर अनिविभागीय अधिकारी द्वारा 1 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है।.

► कोरिया: गणित और विज्ञानं विषयो में कैरियर निर्माण की जानकारी मिलेगी छात्रो को.
►►► रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान करने जिले के सभी हाई स्कूल और हाईयर सेकंडरी स्कूल में 4 से 6 जुलाई तक विविध प्रतियोगिताये आयोजित की जाएँगी.

► कोरिया: सामजिक अंकेक्षण के बाद जनपद पंचायतो में जन सुनवाई आज से.

0 comments:

Post a Comment