SocialTwist Tell-a-Friend

कोरिया समाचार

अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।

कोरिया समाचार

चिरमी जन समस्या निवारण शिविर में 67 आवेदन मौके पर ही हुए निराकृत

कोरिया समाचार

कोरिया समाचार

किसानो को स्प्रेयर पुमप, वन्धिकार के पट्टे व निःशुल्क बीज मिनीकिट का वितरण

कोरिया समाचार

प्राकृतिक आपदा पीडितो को मिली 3.27 लाख रूपए की रहत राशी.

कोरिया समाचार

संसदीय सचिव श्री राजवाड़े जी ने प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण.

कोरिया समाचार

झुमका बाँध में बाढ़ आपदा प्रबंधन का हुआ पूर्वाभास. सेना के तैरक और मछुआ समिति के सदस्यों ने बाढ़ राहत कार्य का किया संयुक्त पूर्वाभास. एस.इ.सी.एल. द्वारा गैस और अग्नि दुर्घटना की स्थिति में किये जाने वाले आपदा प्रबंधन का प्रदर्शन.

September 04, 2022

मुख्यमंत्री आगमन से पहले शहर में नए पोल लग रहे

मनेंद्रगढ़ @ पत्रिका. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शहर में जहां पोल की जरूरत नहीं है, वहां भी खंभों को विद्युत विभाग लगवा रहा है। इधर कई स्थानों व मुख्य मार्ग में ऐसे स्थान हैं, जहां के खंभे कभी भी धराशाई होकर हादसे को न्यौता दे रहे हैं। वहां विद्युत विभाग की नजर नहीं पड़ रही है। बताया जाता है कि धार्मिक पुस्तक भंडार के सामने स्थित खंबा का पोल जर्जर हालात में है। उसे कई बार सीमेंट के पोल से बांधकर किसी तरह खड़ा किया गया है। इधर शहर में सैकड़ों की संख्या में खंभे लगाए जा रहे हैं। कई स्थानों में ऐसे खंभे लगाए गए हैं, जहां जरूरत भी नहीं है। जहां लगाया जाना है, वहां खंभे नहीं लगाए जा रहे हैं। जिसे लेकर जनप्रतिनिधि व वार्ड वासियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री की तैयारियों को लेकर विद्युत विभाग द्वारा सैकड़ों की संख्या में खंभे लगाए जा रहे हैं। वह स्वागत योग्य है। लेकिन उन्हीं के आगमन के दौरान मुख्य मार्गों में लगे विद्युत पोल, जो जर्जर हो गए हैं औरं हादसे का सबब बन सकते हैं। मामले में विद्युत विभाग से जर्जर पोल को हटाने मांग रखी गई है।

October 20, 2015

20/10/2015

• दुर्गा पंडाल में साफ सफाई का अभियान
मनेन्द्रगढ़ में दुर्गा पूजा में दोना पत्तलो से होती गन्दगी से शहर को बचाने के लिए सर्राफा बाजार स्थित पंडाल की स्वर्णकार दुर्गा पूजा समिति मनेन्द्रगढ़ ने सफसाफी की मुहीम चलाई है, जिसके लिए उन्होंने साफ सफाई रखने के लिए बैनर लगाये और कूड़ेदान की व्यवस्था की, ये मुहीम अच्छी है, जहाँ तक मेरी सोच है कि ये मुहीम सभी पंडाल में चलनी चाहिए।

• जिला आबकारी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री एस प्रकाश की अध्यक्षता में आज यहाँ जिला कलेक्टर के सभाकक्ष में जिला आबकारी सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में देशी विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानो के लिए व्यवस्थापन प्रणाली देशी विदेशी मदिरा की ड्यूटी दरे, देशी विदेशी मदिरा दुकनो के खुलने एवं बंद होने का निर्धारित समय, प्रोसेस फीस आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी, कलेक्टर जी कहा जिले में स्थापित देशी विदेशी मदिरा दुकानो के माध्यम से भी मदिरा का विक्रय होना चाहिए। इसमें समिति के सदस्यों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की देशी विदेशी मदिरा दुकानो के बहार यदि मदिरा की बिक्री की जाती है तो संबंधितो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

• मुहर्रम पर्व के अवसर पर २४ अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित
कलेक्टर श्री एस प्रकाश ने जिले में मुहर्रम पर्व के अवसर पर २४ अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किया है. इस दिन जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानो, भण्डारण, मद्य भण्डारण तथा ऍफ़ एल ३ और होटल, बार पूर्णतयः बंद रहेंगे। 

• ग्राम पंचायत सचिवो के वेतन के लिए १ करोड़ १ लाख से ज्यादा की
राशि आबंटित 
कलेक्टर श्री एस प्रकाश के पहल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव झा ने जिले के पांचो जनपद पंचायत में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवो के वेतन के लिए भुगतान के लिए एक करोड़ एक लाख ६६ हजार रूपए की राशि जारी किया है. इनमे जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के लिए ३१ लाख ६ हजार ३४५, जनपद पंचायत खड़गवां के लिए १८ लाख ८६ हजार, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के लिए २० लाख ७६ हजार २८०, जनपद पंचायत सोनहत के लिए ११ लाख ३७ हजार ८४१, और जनपद पंचायत भरतपुर के लिए १९ लाख ५९ हजार ५४६ रूपए शामिल है.


• अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री ध्रुव ने किया छात्रावास और स्कूलों
का आकस्मिक निरिक्षण
कलेक्टर श्री एस प्रकाश के निर्देश पर राजस्व अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियो द्वारा छात्रावासो, स्कूलों, स्वस्थ केन्द्रो, उचित मूल्य दुकानो और स्वच्छ भारत अभियान के तहत गावं में निर्माणाधीन शौचालय का आकस्मिक निरिक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्व अनुभाग सोनहत के अनुविभागीय अधिकारी श्री अमृतलाल ध्रुव ने विकासखण्ड सोनहत के ग्राम रामगढ में संचालित छात्रावास में और ग्राम दामूज में निर्माणाधीन शौचालयों का आकस्मिक निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान रामगढ छात्रावास की अधीक्षिका और छात्रावास में तैनात होमगार्ड की जवानो की अनुपस्थिति पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने छात्रावास की विद्यार्थीयों से अधीक्षिका के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी. दामूज में निर्माणाधीन शौचालयों की जानकारी प्राप्त की और कार्य यथाशीघ्र पूरा करने समझाईश दी. और उन्होंने शौचालय से होने वाले लाभ और हानि के बारे में विस्तृत जानकारी दी.








January 05, 2013

Manendragarh Ko Jila Banane ka Khulasha

पेश है एक सनसनी खेज खुलाशा, जिसका इंतजार मनेन्द्रगढ़ की जनता को पिछले १५ सालो से है..


Photo No. 1
फोटो क्र. १- जिसमे पुलिश महा निरीक्षक ने पुलिश मुख्यालय रायपुर से ०१-०६-२०१० को पत्र क्रमांक १ पुमनि/सर/स्था/ई/११०/०९ दिनांक ०५/०२/२००९ एवं पत्र क्र. २ पुअ/कोरिया/एसी/ई/२०६८-ए/०९ दिनांक २६/११/२००९ के जवाब में लिखते हुए कहा है कि, पत्र क्र. १ का अवलोकन करने का कष्ट करे. जिसके द्वारा मनेन्द्रगढ़ को राजस्व जिला बनाये जाने का प्रस्ताव अनुसंसा सहित आपको प्रेषित किया गया है. साथ ही मनेन्द्रगढ़ को राजस्व एवं साथ ही साथ पुलिस जिला बनाये जाने सबंधी प्रस्ताव पुनः अनुसंसा सहित प्रेषित है की बात कही गयी है.

Photo No. 2
फोटो क्र. २- मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने के लिए तत्कालीन कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक लो पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने की अनुसंसा को राज्य शासन ने दबा दिया. वि पत्र क्र. पुमनि/सर/एसी/ई/३५४/१० दिनांक ०१/०६/२०१० को जवाब देते हुए कहा गया है कि पुअ कोरिया से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार मनेन्द्रगढ़ को राजश्व एवं पुलिश जिला बनाये जाने बावत प्रस्ताव शासन को भेज जाना विचारणीय है.

Photo No. 3
फोटो क्र. ३- में सभी प्रकार की जानकारी जो राज्य सर्कार द्वारा मांगी गयी थी उन्हें दी गयी और कहा गया की क्षेत्र की चौकी से जानकारिया प्राप्त हुई है. और मनेन्द्रगढ़ अनिविभाग का नक्षा भी प्राप्त हुआ है. साथ ही अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले थाना चौकी की सूचिया भी प्राप्त हो गयी है. तत्पश्चात मनेन्द्रगढ़ को पुलिश जिला के बजाये राजस्व जिला बनाये जाने के लिए पुअ, कलेक्टर एवं पुमनि विभाग रेंज सरगुजा की अनुसंसा प्राप्त हुई है, जो बी.सी.डी में संलग्न है. जिसमे मनेन्द्रगढ़ को पुलिश जिला से राजशव जिला तक बनाये जाने का अनुसंसा प्राप्त के हस्ताक्षर भी है. और शासन को परहित किया जाने की भी बात कही गयी है.






फिर भी आज तक मनेन्द्रगढ़ को जिला क्यों नहीं बनाया गया है. और शासन सिर्फ ये क्यों कह रही है अभी इस बारे में कोई विचार नहीं किया गया है। जैसे ही कार्यवाही होगी हम सूचित करेंगे।

August 02, 2012

August 01, 2012

►मनेन्द्रगढ़: अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरो पर.
►►►पिछले 8 दिनों से चल रहे अतिक्रमण हटाओ आज भी अभियान जोरो पर चल रहा है, अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा में मनेन्द्रगढ़ के जितने भी ठेले, सब्जी वाले, आइसक्रीम ठेले, और साथ में अन्य ठेलो को सब्जी मंदी में लगाने के निर्देश दिए हैं. नगर के मुख्या रास्तो पर और चौराहों पर गाड़ी पार्किंग करने के लिए सिमित दायरा बना दिया गया है और सख्त हिदायत दी गयी है की यदि उसके बाहर गाड़ी दिखाई देगी तो निर्धारित दंड राशि का भुगतान करना पड़ेगा.
इस वर्ष राखी की सभी दुकानों को राम मंदिर प्रांगन के अन्दर लगवाई गयी है. जिससे बाज़ार में ट्रैफिक जाम न होने पाए. और लोगो को आने जाने में सुविधा हो सकेगी.
किसी भी ट्रक या माल वाहन को सुबह 9 बजे से रत 10 बजे तक नगर में आने की अनुमति नहीं है और साथ ही सड़क के बीच में गाड़ी कड़ी कर के माल खाली करवाया जायेगा तो उसका भी जुर्माना देना होगा।

►कोरिया: जन समस्या निवारण शिविर 9 अगस्त को रामगढ में.
►►►आम जनता की मांगो और समस्याओ का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न जन्कल्यानकारी योजनाओ से लाभान्वित करने छग सरकार द्वारा गाँव गाँव में जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जर रहा है. इसी कड़ी में आगामी 9 अगस्त को कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के ग्राम पनाचायत रामगढ़ में जिला स्तरीय जनसमस्य निवारण शिविर का आयोजन किया गया है.


►कोरिया: ग्रामीण क्षेत्रो की साको पर विशेष ध्यान दे: जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी.
►►►जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी सिंह ने कहा है की बारिश के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र में भी अवागम सुचारू रूप से हो सके इसके लिए निर्माण एजेंसी नियमित रूप से ग्रामीण सड़को का सुधर कार्य करे.


►कोरिया: स्काउट गाइड के लिए आम सभा में ल्लिये गए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय.
►►►भारत स्काउट गाइड की कोरिया जिले इकाई की आम सभा की बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए है. जिला परिषद के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभा कक्षा में कल आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में स्काउट गाइड के पंजीयन नवीनीकरण के अंशदान के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया है. यह निर्णय लिया गया की गत वर्ष की भाँती इस वर्ष भी जिले की अशासकीय शैक्षणिक शालाओ से स्काउट गाइड का पंजीयन शुल्क अनिवार्य रूप से लिया जायेगा.

July 30, 2012

July 29, 2012

►कोरिया: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी समन्धि बैठक 31 जुलाई को।
►►►कोरिया जिले में 15 को स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय और हर्षोल्लास से मानाने प्रभारी कलेक्टर डॉ बासवराजू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी 31 जुलाई को पूर्वाहन 11 बजे बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।


►कोरिया: अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े। 
 ►►►छग शासन के संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने कहा है की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छग सरकार द्वारा गर्भ होने से बच्चे के जीवन में आने तक जीवन पर्यंत तक लिए अनेक कल्याणकारी योजनाये संचालित की जा रही है। पदेश की जनता आगे आकर अपना अधिकार समझ कर इन योजनाओ का लाभ ले।


►कोरिया: चिरमी जन समस्या निवारण शिविर में 67 आवेदन मौके पर ही हुए निराकृत.

►►►कोरिया में खडगवा विकासखंड के चिरमी में आयोजित जनकल्याण शिविर में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मांगो एवं शिकायतों से कुल 133 आवेदन दिए गए जिनमे से 67 आवेदनों पर संबन्धित विभाग प्रमुख द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिविर स्थल पर ही उनका निराकरण किया गया.


►कोरिया: प्राकृतिक आपदा पीडितो को मिली 3.27 लाख रूपए की रहत राशी। किसानो को स्प्रेयर पुमप, वन्धिकार के पट्टे व निःशुल्क बीज मिनीकिट का वितरण

►►►कोरिया में खडगवा विकासखंड के चिरमी में आयोजित जनकल्याण शिविर के अवसर पर श्री राजवाड़े जी ने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित 194 ग्रामीणों को 3 लाख 27 हजार रुपये की रहत राशी 300 लोगो को उनके वन भूमि के अधिकार पत्र का वितरण तथा बड़ी संख्या में किसानो को राज्य शासन की विभिन्न योजनाओ के तहत लाभान्वित किया. साथ ही 300 किसानो को वनाधिकार के पट्टे, राज्य सरकार की कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत पचास प्रतिशत अनुदान पर 5 किसानो को स्प्रेयर पम्प, उद्यान विभाग की योजनाओ के तहत बड़ी संख्या में किसानो को भिन्डी मिर्च बीज के मिनीकिट का वितरण किया गया है।


►कोरिया: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े जी ने प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण.
►►►कोरिया जिले के खडगवा विकासखंड के ग्राम चिरमी में नवनिर्मित प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया. लोकनिर्माण विभाग द्वारा 45 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र के इस भवन का निर्माण कराया गया है। जिसमे महिला और पुरुषो के लिए अलग अलग वार्ड, चिकित्सक व स्टॉप के इए अलग कक्ष साथ ही आपरेशन, पंजीयन और दावा वितरण के लिए अलग कक्षा बनाये गए 
हैं.


►कोरिया: 'प्रयास' विद्यालय में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 31 जुलाई को।
►►►राज्यशासन के आदिवाशी विकास विभाग द्वारा राजधानी के संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के काउंसलिंग आगामी 31 जुलाई को आयोजित होगी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरिया ने बताया की काउंसलिंग के लिए जिले से 4 बालक और 1 बालिका का चयन किया जायेगा। चयनित बालक बालिकाओ को 10वी की अंकसूची, जातिप्रमाण पत्र और 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो सहित प्रयास विद्यालय गुडियारी रायपुर में पूर्वाहन 11 बजे उपस्थित होने को कहा गया है.

July 28, 2012

July 27, 2012

►कोरिया: मनेन्द्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने का कार्य चालू।
►►► मनेन्द्रगढ़ वासियों को 7 दिन पहले से सूचित किया जा रहा था कि  हटाने का कार्य चालू किया जायेगा जिन लोगो की भी दुकाने इस स्थिति की के अंतर्गत आती है वे अपने सामन की रखवाली करे और गाडियों को सड़क पर खड़ा न करे अन्यथा चालान का दंड भोगना पड़ेगा, परन्तु लोगो की तरफ से इस विषय पर कोई हरकत न देखते हुए मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार और एस डी एम ने गुरुवार को मनेन्द्रगढ़ जांच के दौरान कई जगहों पर से सामान जब्त कर लिए और कई दुकाने बंद करवानी पड़ी. जिन लोगो की नज़र अतिक्रमण हटाते समय पहले पद गयी उन्होंने अपने सामना अन्दर कर लिए परन्तु जिनकी नज़र नहीं पड़ी उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा, मनेन्द्रगढ़ में स्टेशन रोड हनुमान मंदिर के पास के समोसा दुकान और डोसा दुकान के सामान जब्त हो गए, साथ वह पर रखी मयंक टेंट हाउस की टेबलों को अतिक्रमण के अंतर्गत लेते हुए जब्त कर लिया गया।
गुरुवार को लगभग 100 से ज्यादा वाहनों पर चालान लगाया गया है। जिसमे कई गाडिया कुछ दुकानदारो की थी और कुछ गाड़िया कलिरी से खरीददारी करने आये लोगो की थी. शुक्रवार को फिर से अतिक्रमण हटाने निकले तहसीलदार और एस डी एम की कई लोगो से कहा सुनी हुई. और कई लोगो के सामान फिर से जब्ती कर लिए गए।
सामान जब्ती करने पर पूर्व पार्षद श्याम पोद्दार (मल्लू भैया) का कहना था कि सरकार गरीबो को परेशान कर रही है पहले वार्ड नं. 16 में लगे नए वाटर कुलर को हटाया जाये जो की अतिक्रमण करी हुई जगह पर लगायी गयी है.


►मनेन्द्रगढ़: चार पहिया वाहनों से कांच से ब्लैक फ्रेमिंग हटाने के निर्देश।
►►►कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार पहिया वाहनों के कांच से ब्लैक फरेमिंग को हटाया जा रहा है पुलिस के द्वारा कार्यवाही कर गाड़ी मालिको को समझाया भी जा रहा है की वो गाडियों के कांच को काला नहीं करवाए वही दूसरी ओर मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के तहसीलदार की गाड़ी की कांच ब्लैक है जिस पर शायद पुलिस प्रशासन की नजर नहीं बड़ी या देख कर भी वो नजर अंदाज कर रहे है.


►कोरिया: साधारण प्रकृति के प्रकरण न्यायालयों से होंगे वापस: प्रभारी कलेक्टर। प्रकरणों के परीक्षण के लिए न्यायालयवार उप समितियां गठित.
►►► प्रभारी कलेक्टर डॉ बासवराजू ने कहा की राज्य शासन के निर्देशानुसार साधारण प्रकृति के प्रकरणों को न्यायालय से वापस लेने के लिए जिले में न्यायालयवार एक उप समिति गठित की जाएगी। जिसमे सम्बंधित अनुभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिश, सरकारी अधिवक्ताओ सहित आबकारी और परिवहन विभाग के जिला अधिकारी सामिल होंगे।

►कोरिया: कोरिया में पहला जिला जनदर्शन कार्यक्रम 30 जुलाई को। कलेक्टर प्रत्येक सोमवार को आम जनता की सुनेंगे समस्याए.
►►► जनदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित लीगो से जिला कलेक्टर न केवल रु ब रु होंगे बल्कि उनके द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों का यथा संभव शीघ्र निराकरण के निर्देश भी विभागीय अधिकारियो कोदेंगे . यह जनदर्शन कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को 12 दोपहर  बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा। प्रभारी कलेक्टर ने जिलेवाशियो से अपील की है कि  वे जनदर्शन में उपस्थित होकर अपनी मांगो और समस्याओ को सीधे शासन और प्रशसन को अवगत करा सकते हैं.

►कोरिया: अऋणी किसान 31 जुलाई तक करा सकेंगे फसलो का बीमा। किसानो को प्रीमियम राशि पर मिलगा 25% का अनुदान।
►►► प्राकृतिक आपस से फसलो को गोने वाले नुक्सान से किसानो को रहत देने प्रदेश में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत अऋणी किसान आगामी 31 जुलाई तक अधिसूचित की गयी फसलो का बीमा निकट के बैंको में करा सकते हैं।

►कोरिया: जन समस्या निवारण शिविर चिरमी में आज 28 जुलाई को.
►►► आम जनता की मांगो और समस्याओ का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गाँव गाँव में जनसमस्या निवारण शिविरो का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 28 जुलाई को कोरिया जिले के खडगवा विकासखंड के ग्राम पंचायत चिरमी में जिलास्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा.

►कोरिया: प्रतिनियुक्ति पर भरे जायेंगे विकासखंड स्त्रोत व्यक्ति के 17 पद। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त।
►►► कोरिया जिले में बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी विकासखंडो में प्रतिनियुक्ति से विकासखंड स्त्रोत व्यक्ति के 17 पद भरे जायेंगे। जिसके तहत बैकुंठपुर विकासखंड में 2, खडगवा विकासखंड में 3 तथा मनेन्द्रगढ़, सोनहत व भरतपुर में 4-4 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।


►कोरिया: जिले में अब तक 566.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज।



July 27, 2012

July 26, 2012

►कोरिया: नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान जनकपुर में प्रवेश प्रारंभ.
►►►कोरिया जिले के जनकपुर में इसी सत्र से प्रारंभ हुए नवीन औद्योगिक प्रसिक्षण संसथान में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है, प्रवेश अत्र अगस्त 2012 के लिए कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट व्यवसाय में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई है, कोपा व्यवसाय के लिए 20 सीट निर्धारित है।

►कोरिया: मोटरयान अधिनियम के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता शिविर 29 जुलाई को।
►►►कोरिया जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मोतेर्याँ अधिनियम के सम्बन्ध में वहां संचालको और आम लोगो को जागरूक करने आगामी 29 उली को बैकुंठपुर के सांस्कृतिक भवन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है. जिला परिवहन अधिकारी श्री एस।के। कनवान ने शिविर में जिले के सभी बस, ट्रक, ऑटो , व जीप संचालको सहित आम नागरिको से उपस्थित होकर इसका लाभ लेने की अपील की है।

►कोरिया: मुख्यमंत्री स्वस्थ बीमा योजना: हर परिवार को मिलेगी 30 हजार रुपये तक के इलाज की सुविधा.
►►►छग सरकार मुख्यमंत्री स्वास्थय बीमा योजना के तहत अब हर परिवार को साल में 30 हजार रुपये तक इ इलाज की सुविधा मुहैया करने जा रही है। यह योजना प्रदेश में आगामी 15 अगस्त तक प्रारंभ की जाएगी राष्ट्रीय स्वस्थ्य बीमा योजना के तहत अभी तक सिर्फ गरीबी रेखा श्रेणी के परिवारों को यह लाभ दिलाने उनका स्मार्ट कार्ड बनाया गया है। लेकिन अब गरीब अमीर हर परिवार को साल में तीस हजार रुपये तक के इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जायेगा।

►कोरिया: कोरिया जिले में अतिशेष शिक्षको का होगा युक्ति करण.
►►►कोरिया जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शालाओ के कार्यरत अतिशेष शिक्षको को शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय शालाओ में युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही की जा रही है, इसके तहत बैकुंठपुर एवं खडगवा विकासखंड की प्राथमिक शाला के 27 तथा उच्च प्राथमिक शाला में 22 अतिशेष शिक्षको का युक्तियुक्तकरण किया जायेगा। कार्यालय जिला सिक्षा अधिकारी कोरिया द्वारा अतिशेष शिक्षको की सूची जरी की गयी है इस सम्बन्ध में 29 जुलाई तक दावा आपत्ति बुलाई गयी है।


►कोरिया: कौशल परीक्षा व साक्षात्कार 3 अगस्त को।
►►► जिला कोषालय कोरिया में सहायक ग्रेड तीन पद के लिए प्रावधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों की जांच, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार आगामी 3 अगस्त को आयोजित किया जायेगा।

July 26, 2012

July 25, 2012

►कोरिया: प्रभारी सचिव 30 जुलाई को लेंगे समीक्षा बैठक.
►►► छग शासन के सहकारिता और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव तथा कोरिया जिले के प्रभारी श्री मनोहर पाण्डे आगामी 30 जुलाई को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अपराह्न 3 बजे विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक लेंगे. अपर कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को आवश्यक विभागीय जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.

►कोरिया: जनसमस्या निवारण शिविर 28 जुलाई को चिरमी में।
►►► छग सरकार द्वारा आम जनता की समस्याओ एवं मांगो का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने और उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करने गाँव गाँव में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में आगामी 28 जुलाई के कोरिया जिले के खडगवा विकासखंड के ग्राम पंचायत चिरमी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

►कोरिया: विकासखंड स्त्रोत व्यक्ति हेतु 11 अगस्त तक आवेदन.
►►► कोरिया जिले में बालशिक्षा अधिकार नियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी विकासखंड स्त्रोत केन्द्रों में दो अथवा तीन विकासखंड स्त्रोत व्यक्तियों की प्रतिनियुक्ति के तहत पदस्थापना की जानी है. इस हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया द्वारा व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक और शिक्षक पंचायतो से जो स्नातक है आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इक्षुक शिक्षक जिला शिक्षा प्रशिक्षण संसथान (डाईट) बैकुंठपुर में आगामी 11 अगस्त तक सीधे या डाक से आवेदन जमा कर सकते हैं.


►कोरिया: राजस्व अधिकारियो की समीक्षा बैठक एक अगस्त को। 
►►► राजस्व अधिकारियो की संभागीय समीक्षा बैठक आगामी एक अगस्त को संभागायुक्त श्री एमेस्पैक्र की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे से आयुक्त कार्यालय अंबिकापुर में आयोजित होगी. अपर कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने सभी जिला स्तरीय अनिविभागीय अधिकारियो को आवश्यक विभागीय जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.


►कोरिया: कोरिया जिले में अब तक 524.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज.
►►► चालू मानसून सत्र के दौरान कोरिया जिले में विगत जून से अब तक 524.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर में 657.2 मिमी, सोनहत में 506.4 मनेन्द्रगढ़ में 644.9 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है. खडगवा में 376.8 मिमी और भरतपुर में 436.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।



July 24, 2012

July 24, 2012

►मनेन्द्रगढ़: मनेन्द्रगढ़ में देखने को मिला एक दिन में बारिश का कहर




►►► आज सुबह 9 बजे  हुई बारिश ने मनेन्द्रगढ़ में गर्मी को थोडा कम किया है, पर मूसलाधार बारिश ने लोगो को हलाकान कर दिया है। आज सुबह से ही हो रही मूसलाधार बारिश से लोग परेशान हो गए हैं, लोगो का आनाजाना, गाड़ी मोटर सभी बंद नज़र आ रहे थे, मनेन्द्रगढ़ की जीवनदायनी हसदो नदी में बहुत दिनों के बाद आज पानी की उठती लहरे देखने को मिली है। हसदो नदी में पानी इतना ज्यादा भरा हुआ था की आमखेरवा में श्री श्री दुर्गा माता मंदिर के पास नदी का पानी सड़क में घुस आया और घर के लोगो को भरी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे सड़क का पूरा पानी केमिस्ट भवन के पास भर जाता है, मोहल्ले वासियों का कहना है की लगभग साल भर हो गए हैं नगपलिका द्वारा इस और किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाता है, 2 वर्ष पूर्व बनी बड़ी नाली जो मोहल्ले की सभी छोटी नाली का पानी नदी तक ले जाती है उसमे भी कई महीनो से कचरा भरा हुआ है जिससे पानी निकलने का कोई स्थान नहीं बचा है और गलियों में 1 फिर तक पानी भर जाता है. यही हाल मनेन्द्रगढ़ के अन्य मोहल्लो का भी हो गया है। चनवारीडांड के निचले क्षेत्रो में स्थित घरो में पानी घुस जाने वहा रह रहे ग्रामीणों के इए ग्रामपंचायत भवन और आंगनबाड़ी भवन में स्थित अस्थायी रहत कैम्प बनाया है. आपदा प्रबंधन दल द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा गाँव से पानी निकासी का काम कराया जा रहा है.


►कोरिया: ज़माने के साथ चलने के लिए विज्ञान जरुरी: श्री राजवाड़े.
►►► संसदीय सचिव श्री राजवाड़े जी ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुए कहा की आज ज़माने के साथ चलने के लिए विज्ञान का ज्ञान होना बहुत जरुरी है, विज्ञान के बिना आज हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। जिला स्तरीय 2 दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में बैकुंठपुर और सोनहत विकासखंड के 607 बच्चो ने विज्ञानं की नयी नयी खोजो और सिद्धांतो पर आधारित सजीव और ज्ञानवर्धक माडलों का प्रदर्शन किया.



►कोरिया: जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 3 अगस्त को।
►►► कलेक्टर कोरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक 3 आगामी अगस्त को आयोजित की गयी है। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से बैठक होगी.


►कोरिया: समय सीमा में आवेदनों का करे निराकरण: अपर कलेक्टर श्री साहू।
►►► अपर कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने निर्धारित समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश सभी कार्यालय प्रमुख को दिए हैं .उन्होंने कहा की आम जनता को समय पर शासकीय सेवाओ की प्रदायगी के लिए राज्य में लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागो किया गया है. इस अधिनियम के तहत अधिसूची की गयी सेवाए लोगो को तय समय सीमा में मिलनी चाहिए.


►कोरिया: जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक 30 जुलाई को. 
►►► जिला पंचायत कोरिया की सामान्य सभा बैठक 30 जुलाई को दोपहर 1 बजे से आहूत की गयी है. सामान्य सभा की बैठक में वभिन्न विभागीय योजनाओं के प्रगति समीक्षा की जाएगी. जिला पंचायत के मुख्या कार्यपालन अधिकारी ने सामान्य सभा से सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। और वाही सभी विभागीय अधिकारियो को आवश्यक जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के  निर्देश दिए हैं।

►कोरिया: बाढ़ आपदा प्रबंधन समितियों को सतर्क रहने के निर्देश.
►►►जिले में हो रही बारिश को देखते हुए अपर कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने जिला सहित सभी अनुभाग और ग्राम स्तर पर गठित की गयी और साथ बाढ़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन समितियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर ने जिले के सभी नगरिया निकायों को भी निर्देशित किया है की बारिश के दौरान नगरी की नालियों की नियमित रूपों से साफ-सफाई करायी जाए ताकि बारिश का पानी सड़को पर एकत्रित न हो, अपर कलेक्टर ने जिले के सभी नदी नालो और जलाशयों के जल स्तर की सभी सतत निगरानी करने को कहा है और जल स्तर खतरे के निशान में पहुँचाने के पूर्व ही इसकी सूचना जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को देने के निर्देश दिए हैं.
संपर्क:
● नियंत्रण कक्ष जिला कार्यालय : 07836-232721
● अपर कलेक्टर : 07587-51099
● अधीक्षक भू अभिलेख : 97536-63660
● नियंत्रण कक्ष  अनुविभागीय  कार्यालय : 9425584522
● नियंत्रण कक्ष थाना मनेन्द्रगढ़ : 07771-243016

►कोरिया: जिला वार्षिक योजना निर्माण सम्बन्धी कार्यशाला 6 अगस्त हो।
►►►जिले में वर्ष 2012-2013 के लिए विकेंद्रीकृत जिला योजना निर्माण के लिए आगामी 6 अगस्त को जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। पूर्व में यह कार्यशाला 25 अगस्त हो आयोजित होनी थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

July 19, 2012

July 19, 2012

►कोरिया: अनुजा व अनुजनजा के युवाओ को बैंकिंग रेलवे और एसएससी की परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग, आवेदन  करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई।
►►► छग सरकार द्वारा प्रदेश के अनुजा व अनुजनजा वर्ग के बेरोजगार युवाओ का भविष्य सवारने कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य शासन के आदिम जाती विकास विभाग द्वारा अनुजा व अनुजनजा वर्ग के छात्र-छात्राओं को बैंकिंग रेलवे और एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी. कोचिंग के इच्छुक अभ्यार्थियों से आगामी 25 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।


►कोरिया: कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
►►► कोरिया जिले के प्रभारी कलेक्टर और मुख्या कार्यपालन अधिकारी पंचायत ने कार्य में लापर्व्ही बरतने तथा बिना अनुमति लम्बे समय से अनुपस्थित रहने के कारण भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरिया के सचिव श्री अनुज प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


►कोरिया: रेडिओ में सीखेंगे बच्चे अंग्रेजी, विज्ञान और गणित
►►► राजीवगांधी शिक्षा मिशन द्वारा एल.इ.पी. योजना के तहत स्कूलों में बच्चो को रेडिओ में माध्यम से अंग्रेजी, विज्ञान और गणित के साथ ही पर्यावरण विषयो के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारिया प्रदान की जा रही है। इंग्लिश इज फन नाम से यह कार्यक्रम आकाशवाणी द्वारा दोपहर 12:30  से 2:30 बजे के बीच प्रसारित किया जा रहा है।


►कोरिया: औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान कटगोडी: कटिंग टेलरिंग व्यवसाय के लिए 25 जुलाई तक आवेदन
►►► कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के ग्राम कटगोडी से संचालित शासकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कटिंग टेलरिंग व्यवसाय के लिए सत्र 2012-2013 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है. इस व्यवसाय में प्रवेश के लिए इक्षुक अभ्यर्थी कार्यालीन समय पर आगामी 25 जुलाई तक संस्था में आवेदन जमा कर सकते हैं।


►कोरिया: रेडी टू ईट फ़ूड तैयार करने हेतु स्व सहायता समूहों का चयन 25 जुलाई को
►►► कोरिया जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण कार्यक्रम के तहत रेडी-टू-ईट फ़ूड तैयार करने के लिए महिला स्व सहायता समूहों से प्राप्त प्रस्ताव का चयन आगामी 25 जुलाई को किया जायेगा।


►कोरिया: सहायक ग्रेड-3 हेतु अभिलेखों की जाँच व कौशल परीक्षा 27 जुलाई।
►►► जिला कोषालय कोरिया में सहायक ग्रेड तीन के पद के लिए प्रावधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों की जांच, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार आगामी 27 जुलाई, को आयोजित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों से 27 जुलाई को सवेरे 10 बजे मूल अभिलेखों और उनकी सत्यापित एक प्रति से साथ उपस्थित होने को कहा गया है।


►कोरिया:  प्रभारी कलेक्टर ने दो दिन से स्कूल बंद पाए जाने पर 3 शिक्षक को किया निलंबित।
►►► कोरिया जिले के प्रभारी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दो दिन से स्कूल बंद पाए जाने के कारण सोनहत विकासखंड के हाई स्कूल कुशहा के प्रभारी प्राचार्य सहित वहां पदस्थ दो अन्य शिक्षको को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।