SocialTwist Tell-a-Friend

कोरिया समाचार

अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।

कोरिया समाचार

चिरमी जन समस्या निवारण शिविर में 67 आवेदन मौके पर ही हुए निराकृत

कोरिया समाचार

कोरिया समाचार

किसानो को स्प्रेयर पुमप, वन्धिकार के पट्टे व निःशुल्क बीज मिनीकिट का वितरण

कोरिया समाचार

प्राकृतिक आपदा पीडितो को मिली 3.27 लाख रूपए की रहत राशी.

कोरिया समाचार

संसदीय सचिव श्री राजवाड़े जी ने प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण.

कोरिया समाचार

झुमका बाँध में बाढ़ आपदा प्रबंधन का हुआ पूर्वाभास. सेना के तैरक और मछुआ समिति के सदस्यों ने बाढ़ राहत कार्य का किया संयुक्त पूर्वाभास. एस.इ.सी.एल. द्वारा गैस और अग्नि दुर्घटना की स्थिति में किये जाने वाले आपदा प्रबंधन का प्रदर्शन.

August 02, 2012

August 01, 2012

►मनेन्द्रगढ़: अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरो पर.
►►►पिछले 8 दिनों से चल रहे अतिक्रमण हटाओ आज भी अभियान जोरो पर चल रहा है, अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा में मनेन्द्रगढ़ के जितने भी ठेले, सब्जी वाले, आइसक्रीम ठेले, और साथ में अन्य ठेलो को सब्जी मंदी में लगाने के निर्देश दिए हैं. नगर के मुख्या रास्तो पर और चौराहों पर गाड़ी पार्किंग करने के लिए सिमित दायरा बना दिया गया है और सख्त हिदायत दी गयी है की यदि उसके बाहर गाड़ी दिखाई देगी तो निर्धारित दंड राशि का भुगतान करना पड़ेगा.
इस वर्ष राखी की सभी दुकानों को राम मंदिर प्रांगन के अन्दर लगवाई गयी है. जिससे बाज़ार में ट्रैफिक जाम न होने पाए. और लोगो को आने जाने में सुविधा हो सकेगी.
किसी भी ट्रक या माल वाहन को सुबह 9 बजे से रत 10 बजे तक नगर में आने की अनुमति नहीं है और साथ ही सड़क के बीच में गाड़ी कड़ी कर के माल खाली करवाया जायेगा तो उसका भी जुर्माना देना होगा।

►कोरिया: जन समस्या निवारण शिविर 9 अगस्त को रामगढ में.
►►►आम जनता की मांगो और समस्याओ का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न जन्कल्यानकारी योजनाओ से लाभान्वित करने छग सरकार द्वारा गाँव गाँव में जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जर रहा है. इसी कड़ी में आगामी 9 अगस्त को कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के ग्राम पनाचायत रामगढ़ में जिला स्तरीय जनसमस्य निवारण शिविर का आयोजन किया गया है.


►कोरिया: ग्रामीण क्षेत्रो की साको पर विशेष ध्यान दे: जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी.
►►►जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी सिंह ने कहा है की बारिश के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र में भी अवागम सुचारू रूप से हो सके इसके लिए निर्माण एजेंसी नियमित रूप से ग्रामीण सड़को का सुधर कार्य करे.


►कोरिया: स्काउट गाइड के लिए आम सभा में ल्लिये गए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय.
►►►भारत स्काउट गाइड की कोरिया जिले इकाई की आम सभा की बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए है. जिला परिषद के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभा कक्षा में कल आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में स्काउट गाइड के पंजीयन नवीनीकरण के अंशदान के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया है. यह निर्णय लिया गया की गत वर्ष की भाँती इस वर्ष भी जिले की अशासकीय शैक्षणिक शालाओ से स्काउट गाइड का पंजीयन शुल्क अनिवार्य रूप से लिया जायेगा.