SocialTwist Tell-a-Friend

July 27, 2011

Charan Das Mahant


केंद्रीय कृषि एवं खाद्य संस्करण (राज्य मंत्री) मंत्री डॉ. चरण दस महंत का एक दिवसीय कोरिया जिला दौरा सम्पन्न हुआ. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखने को मिला एवं जगह जगह स्वागत किया गया.

डॉ. महंत अपने तयशुदा कार्यक्रम अनुसार रविवार शाम ६ बजे खडगवा ब्लाक से अपने दौरे की शुरुआत करते हुए चिरमिरी एवं बैकुंठपुर सहित रात लगभग ११ बजे मनेन्द्रगढ़ राजस्थान भवन पहुंचे इस दौरान समस्त कार्यकर्ताओ का अपने सांसद एवं मंत्री का आतिशी स्वागत किया. मनेन्द्रगढ़ में अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कोरिया मेरा प्रथम विकास लक्ष्य है और मै हर संभव विकास जिले के लिए करूँगा मिडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा की "नक्सल समस्या के लिए छ.ग. सरकार दोषी है. वही गृहमंत्री अपने पद पर बने रहें लायक नहीं है" साथ ही उन्होंने डॉ. रमण सिंह की सलाह दी की "वे गृहमंत्री का पद संभाले" मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज खुलने के सम्बन्ध में बताया की केमु की प्रक्रिया है उसमे देर लग सकती है लेकिन मेडिकल कॉलेज जरुर खुलेगा वही कोरिया में पॉवर प्लांट की स्थापना के जवाब में उन्होंने कहा की मनेन्द्रगढ़ विधायक या छ.ग. सरकार की तरफ से केंद्र को अब तक कोई प्रोजेक्ट बना कर नहीं भेजा गया है. जिसमे मंजूरी दी जा सके. गौरतलब है की मनेन्द्रगढ़ विधायक दीपक पटेल द्वारा यह कहकर पॉवर प्लांट के सवाल को ताला था कि केंद्र सरकार कि मंजूरी अभी तक नहीं मिल पाई है.


(जी एन एन)

0 comments:

Post a Comment