SocialTwist Tell-a-Friend

September 04, 2022

मुख्यमंत्री आगमन से पहले शहर में नए पोल लग रहे

मनेंद्रगढ़ @ पत्रिका. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। शहर में जहां पोल की जरूरत नहीं है, वहां भी खंभों को विद्युत विभाग लगवा रहा है। इधर कई स्थानों व मुख्य मार्ग में ऐसे स्थान हैं, जहां के खंभे कभी भी धराशाई होकर हादसे को न्यौता दे रहे हैं। वहां विद्युत विभाग की नजर नहीं पड़ रही है। बताया जाता है कि धार्मिक पुस्तक भंडार के सामने स्थित खंबा का पोल जर्जर हालात में है। उसे कई बार सीमेंट के पोल से बांधकर किसी तरह खड़ा किया गया है। इधर शहर में सैकड़ों की संख्या में खंभे लगाए जा रहे हैं। कई स्थानों में ऐसे खंभे लगाए गए हैं, जहां जरूरत भी नहीं है। जहां लगाया जाना है, वहां खंभे नहीं लगाए जा रहे हैं। जिसे लेकर जनप्रतिनिधि व वार्ड वासियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री की तैयारियों को लेकर विद्युत विभाग द्वारा सैकड़ों की संख्या में खंभे लगाए जा रहे हैं। वह स्वागत योग्य है। लेकिन उन्हीं के आगमन के दौरान मुख्य मार्गों में लगे विद्युत पोल, जो जर्जर हो गए हैं औरं हादसे का सबब बन सकते हैं। मामले में विद्युत विभाग से जर्जर पोल को हटाने मांग रखी गई है।

0 comments:

Post a Comment