SocialTwist Tell-a-Friend

कोरिया समाचार

अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।

August 27, 2011

Laapata Vidhayak

मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने को लेकर १६ अगस्त को स्थानीय लोगो ने जिला बनाओ आन्दोलन शुरू किया था, इस समिति में कांग्रेस, भाजपा, के साथ साथ स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, आन्दोलन की शुरुआत के दिन जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक दीपक पटेल ने अंतिम छोर तक लड़ाई का आश्वासन दिया. लेकिन आन्दोलन के आठवे दिन 23 अगस्त को विधायक दीपक पटेल के लापता होने की खबर कांग्रेसियों ने स्थानीय थाने मनेन्द्रगढ़ में कराइ. स्वफूर्त चल रहे इस आन्दोलन को उम्मीद की एक किरण नज़र विधायक दीपक पटेल के रूप में नज़र आई उन्होंने सुरुआती दिनों में आन्दोलन कारियों...

August 22, 2011

Kabad

मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने एक ट्रक कबाड़ जब्त किया, बताया जाता है. की उक्त ट्रक भाजपा नेता की है, और पुलिस अभी विवेचना कर रही है कि यह कबाड़ किसका था, और किसे भेजा जा रहा था. फ़िलहाल पुलिस ने ड्राईवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शहर में इन दिनों अवैध धंधो का काम जोरो से चल रहा है कबाड़ हो या सट्टा या फिर जुआं जैसे सभी धंधो को स्थानीय नेताओ की पनाह पर संचालित किया जा रहा है. पूर्वे में शहर में जिस कबाड़ी का व्यवसाय फलफूल रहा था उस पर कतिपय नेताओ की मेहरबानी थी, जिससे वह संचालित हो रहा था और भाजपा के संगठन में बदलाव के बाद इस कबाड़ी पर दो चार बार कार्यवाही...

August 20, 2011

Mashal Raili

मनेन्द्रगढ़ को जिला नहीं बनाये जाने का मामला अब गर्माता जा रहा है. स्वंत्रता दिवस पर मुख्य मंत्री रमन सिंह द्वारा घोषित नए ९ जिलो की सूची में मनेन्द्रगढ़ नाम नहीं होने से लोग सड़को पर उतर आये हैं. जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला नहीं जाने के विरोध में ६ दिनों से लगातार कई तरह से प्रदर्शन किये जा रहे हैं. प्रदर्शन ६ वे दिन आज शाम को लोगो ने सड़क में उतर कर मशाल रैली निकली व जिला बनाने की मांग का पुरजोर समर्थन किया. विवेकानंद चौक से प्रारंभ हो कर रैली प्रारंभ हो कर तहसील तक गयी. और वहां मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया....

Schooli bachcho ki Vishal Raili

मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने के समर्थन में आज ६वे दिन स्कूली बच्चो ने विशाल रैली निकली और रमन सिंह को जगाने की कोसिस की आन्दोलन के ६वे दिन लगभग ५००० से अधिक स्कूली बच्चो ने विशाल रैली निकली इस रैली में सभी स्कूली बच्चो ने सहभागिता दर्ज कराइ. स्कूली बच्चो की एक ही मांग थी कि मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाया जाये. हम आपको बता दे कि ९ जिलो कि मुख्यमंत्रिय घोषणा के बाद आन्दोलन प्रारम्भ हुआ है. और दिन प्रतिदिन आन्दोलन ताज होता जा रहा है. जिसमे कल महिलाओं ने सहभागता दर्ज करायी और आज स्कूली बच्चो ने रैली निकली. स्कूली बच्चो ने लगभग १८ स्कूलों के बच्चो...

August 19, 2011

Andolan ke liye Nikali Raili

मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने में दिन प्रति दिन लोगो का समर्थन बढ़ते जा रहा है. अब तक सिर्फ पुरुषो द्वारा आन्दोलन जारी था, लेकिन अब घर की महिलाये भी चूल्हा चौका छोड़ कर सड़को पर उतर आई है साथ ही मुस्लिम में समुदाय ने भी रैली निकल कर मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने में अपना समर्थन दिया. आन्दोलन ज्यो ज्यो बढ़ता जा रहा है त्यों त्यों भावुकता से लोग आन्दोलन से जुड़ते जा रहे हैं. पहले महाबंद  चक्का जाम शैक्षणिक संसथान बंद, शासकीय कार्यालय बंद, पेट्रोल पम्प बंद, बैंक बंद, कराने के बाद, ऑटो संघ की हड़ताल के बाद, आज आन्दोलन के पांचवे दिन...

August 18, 2011

Mahaband Ka Andolan

एंकर: मनेन्द्रगढ़  को जिला बनाने की मांग अब पुरे मनेन्द्रगढ़ के साथ केल्हारी नागपुर भरतपुर झगरखंड खोंगापानी लेदरी नगर पंचायतो में भी जोर पकड़ने लगी है. जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में जहाँ चरण बढ आन्दोलन जारी है वही क्षेत्र से जुडी नगर पंचायतो को कांग्रेसियों ने आज बंद करवाया. वीओ- १६ अगस्त से आन्दोलन रत जिला बनाओ संघर्ष समिति का संघर्ष दिन प्रतिदिन तेज होता चला जा रहा है समिति के सदस्यों का मानना है की हम रमन सरकार को पहले गांधीवादी तरीके से मांग मनवाने पर अड़े हैं. और अगर फिर भी मुख्या मंत्री का दिल न पसीजा तो आन्दोलन को उग्र रूप...

August 17, 2011

Chakka Jam kar kiya Virodh

९ जिलो की घोषणा में मनेन्द्रगढ़ का नाम शामिल नहीं किये जाने पर मनेन्द्रगढ़ वाशियों ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए १६ अगस्त को महा बंद का आह्वाहन किया था. और १७ अगस्त को लोग सड़को पर उतर आये. और सारे रास्तो को जाम कर दिया.. मुख्य मंत्री डॉ. रमण सिंह की घोषणा के बाद सारा मनेन्द्रगढ़ धधक उठा. मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने के लिए नगर पंचायत झगराखंड, खोंगापानी, लेदरी, नगरनिगम चिरमिरी, खडगवां जनपद,  केल्हारी, के साथ-साथ भरतपुर, जनकपुर, नागपुर, का भी समर्थन मिलने लगा है. सारे लोगो ने एक सुर में मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की मांग का समर्थन...

Nadi Me Baha Yuvak Lash mili

15 अगस्त की रात में डॉ. नियोगी नरसिंह होम के पास हसिया नदी पर बने रपटे में सतीश नाम का एक युवक ने नदी पार करते समाये नदी के तेज बहाव के साथ बह गया. नदी में रपटे से ऊपर करीब ३ फिट पानी बह रहा था. जिस पर सतीश नाम का युवक अपनी मोटर साइकिल ले कर जाने की कोसिस कर रहा था कि अचानक बीच में उसकी गाड़ी बंद हो गयी और पानी के तेज बहाव में वह बहता चला गया. उसके साथ में उसका एक दोस्त भी था जो अपनी जान बचाने में सफल हो गया था.  दुसरे दिन सुबह रेस्क्यू टीम की छान बीन में युवक की लाश अस्पताल के पीछे चट्टानों में फसी मिली. बताया जाता है कि युवक की...

August 16, 2011

Jila Banao Andolan

१५ अगस्त को ९ जिलो की घोषणा के साथ ही मनेन्द्रगढ़ में विरोध की लहर दौड़ गयी. यहाँ की जनता और जनप्रतिनिधयों को पूरा विश्वास था कि नवीन जिलो की घोषणा होगी तो उसमे मनेन्द्रगढ़ का नाम अवश्य शामिल होगा. लेकिन एक बार फिर मनेन्द्रगढ़ की जनता के साथ सौतेला व्यव्हार किया गया. मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह ने ९ नवीन राजश्व जिलो की घोषणा की जिसमे मनेन्द्रगढ़ का नाम शामिल नहीं किया गया जबकि विधान सभा चुनावो के पूर्व भाजपा के मेंनफेस्टो में मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाया जाना. शामिल था, विधानसभा चुनाव पूर्व मुख्य मंत्री रमन सिंह ने कोरिया की जनता को अपने उदबोधन...

August 02, 2011

Nayab Tahseeldar Par Rishwat Ka Mamla

कोरिया के मनेन्द्रगढ़ तहसील में नायब तहसीलदार द्वारा जाती प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ताओ का कहना है कि जाती प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर नायब तहसीलदार व उनके बाबुओ द्वारा 700 से 1000 रुपये की मांग की जा रही है. इस बात की शिकायत को ले कर के ग्रामीण युवाओ द्वारा मनेन्द्रगढ़ थाना व एस डी एम् कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी गयी है. कुंजाराम लोहारी गाँव का रहने वाला है. जिसे स्थानीय स्वस्थ्य केंद्र में नौकरी भी मिल गयी है. लेकिन उस नौकरी को पाने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज कार्यालय...

Manendragarh ki Sabse Badi Aag

मनेन्द्रगढ़ के फौवारा चौक के पास मनेन्द्रगढ़ की सबसे पुरानी किराना दुकान भोला प्रसाद किशोरीलाल जी की दूकान में सोर्ट सर्किट से आग लगने के कारण किराना व्यवसायी को लाखो का नुकसान हो गया. दुकान पूरी तरह से जल कर खाक हो चुकी है. जब से आग का पता चल है स्थानीय नागरिको तथा पड़ोसियों द्वारा आग को बुझाने का आग पर काबू पाने की कोसिस की जा रही है. सुबह लगभग ५:३० बजे जब एक जोरदार धमाके के साथ दुकान का शटर बाहर फेकाया, तब फौवारा चौक के लोगो को पता चला की किराना दुकान में भीसन आग लगी है. दुकान के मालिक का निवास दूसरी जगह होने के कारन...

August 01, 2011

1 Mahine Me 2 Lashe

कोरिया जिले में दिनों दिन बढ़ रहे अपराध के ग्राफ से पुलिश के माथे में चिंता की लकीरे बढ़ने लगी है. आये दिन चोरी, चैन स्नेचिंग का मामला सुनाई दे रहे थे, लेकिन अब जिले में हो रही हत्याए परेशानी का सबब बन गयी है. ४ जुलाई २०११ को जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना के अंतर्गत सिरोली ग्राम में सरकती लाश से पूरा मनेन्द्रगढ़ सिहर उठा था, ग्राम सिरोली में सरकटी लाश को देख कर पुलिश के सामने भी कई प्रश्न खड़े हो गए थे, पुलिश अभी इस मामले की छानबीन कर ही रही थी की केल्हारी थाना क्षेत्र में एक और सर कटी लाश ने पुलिश की नींद उड़ा दी. ४ जुलाई की घटना को एक माह भी नहीं...

PMT Topper

पिछले दिनों छ.ग. पी एम् टी का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमे इस परीक्षा परिणाम में कोरिया जिले की निधी सिंह ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है वही इमरान ने आठवा स्थान प्राप्त किया है इत्तेफाक की बात यह है की दोनों ही परीक्षार्थी कोरिया जिले के पटना में रहते हैं. साधारण परिवार की रहने वाली निधी के पिता पेशे से BMS डॉ. है और कोरिया जिले के छोटे से कसबे पटना में प्रेक्टिस कर के अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं .डॉ. एम् एन सिंह ने बताया की उनकी बच्ची निधी बचपन से ही पढने में होसियार थी अपनी सुरुआती पढाई निधी ने पटना में ही की फिर उसकी पढाई...

Niyam Ke Viruddh Sharab Dukan

सरकारी नियम बनाये जाते हैं सरकार को विश्वास कायम रखने के लिए लेकिन नियमो को सरकारी कर्मचारी ही घटा बढ़ा देते हैं. जिससे जनता में अविश्वास पैदा हो जाता है. और मजबूरन सरकारी नियमो का पालन करने जनता को आगे आना पड़ता है. आबकारी एक्ट के तहत कोई भी शराब दुकान शैक्षणिक संसथान, मंदिर, आश्रम या फिर ऐसी जगह नहीं होनी चाहिए जिससे आम जीवन पर दुष्प्रभाव पड़े. इस नियम का पालन कठोरता से करने हेतु आबकारी में प्रावधान है और इसका पालन न करने पर शराब लाइसेंसी की लाइसेंस तक रद्द करने का प्रावधान है परन्तु क्या फर्क पड़ता है जब आबकारी अधिकारी की प्रत्यक्ष...

Page 1 of 1912345Next