SocialTwist Tell-a-Friend

August 20, 2011

Mashal Raili

मनेन्द्रगढ़ को जिला नहीं बनाये जाने का मामला अब गर्माता जा रहा है. स्वंत्रता दिवस पर मुख्य मंत्री रमन सिंह द्वारा घोषित नए ९ जिलो की सूची में मनेन्द्रगढ़ नाम नहीं होने से लोग सड़को पर उतर आये हैं. जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला नहीं जाने के विरोध में ६ दिनों से लगातार कई तरह से प्रदर्शन किये जा रहे हैं. प्रदर्शन ६ वे दिन आज शाम को लोगो ने सड़क में उतर कर मशाल रैली निकली व जिला बनाने की मांग का पुरजोर समर्थन किया. विवेकानंद चौक से प्रारंभ हो कर रैली प्रारंभ हो कर तहसील तक गयी. और वहां मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मशाल रैली में बड़ी संख्या में नागरिक लोग शामिल हुए. १५ अगस्त से प्रारम्भ इस आन्दोलन में अब तक चक्का जम, महा बंद, शासकीय कार्यालयों को बंद kar, मुस्लिम समाज की रैली,  महिलाओ की रैली, स्कूली बच्चो की रैली के बाद अब मशाल रैली निकल कर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी चरणबद्ध आन्दोलन में मनेन्द्रगढ़ की सबसे पुराणी जिला बनाने की मांग को लेकर कल नगर में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.



(सहारा समय)

0 comments:

Post a Comment