SocialTwist Tell-a-Friend

August 17, 2011

Chakka Jam kar kiya Virodh

९ जिलो की घोषणा में मनेन्द्रगढ़ का नाम शामिल नहीं किये जाने पर मनेन्द्रगढ़ वाशियों ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए १६ अगस्त को महा बंद का आह्वाहन किया था. और १७ अगस्त को लोग सड़को पर उतर आये. और सारे रास्तो को जाम कर दिया..

मुख्य मंत्री डॉ. रमण सिंह की घोषणा के बाद सारा मनेन्द्रगढ़ धधक उठा. मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने के लिए नगर पंचायत झगराखंड, खोंगापानी, लेदरी, नगरनिगम चिरमिरी, खडगवां जनपद,  केल्हारी, के साथ-साथ भरतपुर, जनकपुर, नागपुर, का भी समर्थन मिलने लगा है. सारे लोगो ने एक सुर में मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया है, भाजपा, कांग्रेस, समाज सेवी संगठन, श्रमिक संगठन, व्यापारिक संगठन सभी लोग खुल कर सामने आ रहे हैं. और प्रसाशन के ऊपर मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाये जाने का दबाव बनाया जा रहा है, जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चरण बद्ध आन्दोलन किये जाने की तैयारी की जा रही है. जिसके पहले चरण में महाबंद का सफल आयोजन किया गया. वही चक्का जाम किया गया
जिसमे मनेन्द्रगढ़ से अंबिकापुर, मनेन्द्रगढ़ से शहडोल, और मनेन्द्रगढ़ से बिलासपुर जाने वाले सरे मार्गो को अवरूद्ध कर दिया गया. NH47 में चक्का जाम की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी. वही इस चक्का जाम के समर्थन में झगराखंड नगर पंचायत के निवासियों ने भी ३ घंटे का चक्का जाम रखा. जिला बनाओ संघर्ष समिति ने आन्दोलन के अगले चरण में समस्त शासकीय कार्यालयों, सिनेमा घरो, पेट्रोल पम्पो, एवं शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने का आह्वाहन किया है. प्रसाशन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए, पूरी तैयारी कर ली है और भारी पुलिश बल शहर के चप्पे चप्पे में तैनात कर दिया गया है. मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की मुहीम में महिलाये भी पीछे नहीं है, एक तरफ जहाँ पेंड्रा में रेनू जोगी ने कमान संभाली है तो वही मनेन्द्रगढ़ में भाजपा नेत्री अर्चना जैसवाल ने मोर्चा संभाला है

आन्दोलन कारियों की मांग है कि मनेन्द्रगढ़ से छोटे नगरो को जिले में शामिल किया गया है तो मनेन्द्रगढ़ को भी शामिल किया जा सकता है. बहरहाल अभी तक आन्दोलन शांतिप्रिय ढंग से चल रहा है. और मुख्य मंत्री डॉ. रमण सिंह की सरकार पर दबाव बनाये जाने की कोसिसे की जा रही है वाही राजनैतिक पार्टियों के नेता भी अपने अपने स्तर पर जिला बनाने की संभावनाओ को तलाश रहे हैं. हांलाकि यह आन्दोलन कितना लम्बा होगा. यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन यहाँ की जनता इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में है.

2 comments:

really nice yaar.....i like it...very gud posting...keep it up..guys...

Post a Comment