SocialTwist Tell-a-Friend

August 20, 2011

Schooli bachcho ki Vishal Raili

मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने के समर्थन में आज ६वे दिन स्कूली बच्चो ने विशाल रैली निकली और रमन सिंह को जगाने की कोसिस की

आन्दोलन के ६वे दिन लगभग ५००० से अधिक स्कूली बच्चो ने विशाल रैली निकली इस रैली में सभी स्कूली बच्चो ने सहभागिता दर्ज कराइ. स्कूली बच्चो की एक ही मांग थी कि मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाया जाये. हम आपको बता दे कि ९ जिलो कि मुख्यमंत्रिय घोषणा के बाद आन्दोलन प्रारम्भ हुआ है. और दिन प्रतिदिन आन्दोलन ताज होता जा रहा है. जिसमे कल महिलाओं ने सहभागता दर्ज करायी और आज स्कूली बच्चो ने रैली निकली.

स्कूली बच्चो ने लगभग १८ स्कूलों के बच्चो में भाग लेकर एस डी एम् को ज्ञापन देने पहुंचे तो आर. डी. एम्. ने आन्दोलन करियो के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही इस बात से बिफरे आन्दोलन कारियों ने एस डी एम् के खिलाफ नारे बाजे की फिर तहसीलदार ने जन आक्रोश देखते हुए ज्ञापन लिया. प्रशासन के खिलाफ नारे बजी को देखते हुए हमने इस सन्दर्भ में नायब तहसीलदार ने बताया आज छुट्टी के दिन एस.डी.एम् कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय बंद था इस कारन गयापन लेने में देरी हुई. 

जिला बनाने की मांग आगे किस करवट बैठेगी कि यह कह पाना मुश्किल है लेकिन आन्दोलन की धार दिन प्रतिदिन तेज़ होती जा रही है.


(सहारा समय)

0 comments:

Post a Comment