केंद्रीय कृषि एवं खाद्य संस्करण (राज्य मंत्री) मंत्री डॉ. चरण दस महंत का एक दिवसीय कोरिया जिला दौरा सम्पन्न हुआ. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखने को मिला एवं जगह जगह स्वागत किया गया.
डॉ. महंत अपने तयशुदा कार्यक्रम अनुसार रविवार शाम ६ बजे खडगवा ब्लाक से अपने दौरे की शुरुआत करते हुए चिरमिरी एवं बैकुंठपुर सहित रात लगभग ११ बजे मनेन्द्रगढ़ राजस्थान भवन पहुंचे इस दौरान समस्त कार्यकर्ताओ का अपने सांसद एवं मंत्री का आतिशी स्वागत किया. मनेन्द्रगढ़ में अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कोरिया मेरा प्रथम विकास लक्ष्य...