SocialTwist Tell-a-Friend

कोरिया समाचार

अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।

July 27, 2011

Charan Das Mahant

केंद्रीय कृषि एवं खाद्य संस्करण (राज्य मंत्री) मंत्री डॉ. चरण दस महंत का एक दिवसीय कोरिया जिला दौरा सम्पन्न हुआ. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखने को मिला एवं जगह जगह स्वागत किया गया. डॉ. महंत अपने तयशुदा कार्यक्रम अनुसार रविवार शाम ६ बजे खडगवा ब्लाक से अपने दौरे की शुरुआत करते हुए चिरमिरी एवं बैकुंठपुर सहित रात लगभग ११ बजे मनेन्द्रगढ़ राजस्थान भवन पहुंचे इस दौरान समस्त कार्यकर्ताओ का अपने सांसद एवं मंत्री का आतिशी स्वागत किया. मनेन्द्रगढ़ में अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कोरिया मेरा प्रथम विकास लक्ष्य...

July 24, 2011

Gaurav Patah Ka Ghotala

कोरिया के मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर २ बार काबिज हो चुकी प्रभा पटेल को ५ साल के लिए चुनाव से अयोग्य घोषित करने करने का आदेश जैसे ही आया, वैसे ही मनेन्द्रगढ़ सहित कोरिया जिले की राजनीति गर्म हो गयी. कांग्रेस की सीट पर २ बार चुनाव जीत चुकी प्रभा पटेल की तैयारी अब तीसरी बार फिर से अध्यक्ष बनने की थी क्यों की सूत्रों के हवाले कयास लगाये जा रहे हैं की आगामी नगर पालिका चुनाव में पिछड़ा वर्ग महिला को नेतृत्व करने का मुका मिल सकता है. जो की मनेन्द्रगढ़ में पहली बार घोषित होगा. इसके पूर्व प्रभा पटेल सामान्य सीट और पिछड़ा पुरुष वर्ग में चुनाव...

July 21, 2011

Railway Track

कोरिया जिले में लगातार हो रही बारिश से २०/७ की रात बोरीडांड के जंगल में भूस्खलन हो गया है. इस स्खलन से रेल से रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है जिसमे अंबिकापुर जाने वाली एवं आने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेल अधिकारीयों के मुताबिक २०/७ की रात ८ बजे भूस्खलन हुआ जिसमे बड़ा पत्थर रेल ट्रैक में जा गिरा जिससे बोरीडांड से अंबिकापुर का रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.  बोरीडांड में घना जंगल है जिसमे पहाड़ो को काट कर रेल ट्रैक बिछाया गया. जिसमे बारिश के समय अक्सर छोटे मोटे भूस्खलन होते रहते हैं. जिसे रेल कर्मचारियों द्वारा...

July 19, 2011

Vija Ki Anumati

कोरिया जिले का मनेन्द्रगढ़ थाना इन दिनों सुर्ख़ियों में है शहर में हो रही चोरिया और कुछ दिन पूर्व हुए मर्डर केस को पुलिश अभी सुलझा भी नही पी है की एक पाकिस्तानी नागरिक के वीजा में सील मुहर एवं दस्तखत न लगाने से थाना चर्चा में है और वही अधिकारी थानेदार के अज्ञानता को दोष दे रहे हैं. सैयद इस्तेफाक हुसैन पाकिस्तान के कराची शहर का रहें वाला है. इसकी ससुराल मनेन्द्रगढ़ के चनावारीडांड ग्राम पंचायत में है. दिनांक १४ जून को इस्तेफाक अपने परिवार सहित भारत सरकार से  वीजा लेकर ३० दिनों की अनुमति लेकर भारत पहुंचा जिसका पासपोर्ट नं. ६८९१३३१ व वीजा नं....

Dahej Pratadna

पैसे की भूख इंसान की इंसानियत का पाठ भुला देती है इसलिए कभी कभी इंसान अपना आप खो देता है और कर देता है ऐसी भूल जिससे उसे समाज में शर्मिंदा होना पड़ता है ऐसी ही एक घटना कोरिया के मनेन्द्रगढ़ में घटित हुई है.मनेन्द्रगढ़ थाना परिसर में अपने माँ बाप से साथ कड़ी हुई यह औरत सरोज है इसका विवाह १६ मई २०११ को मनेन्द्रगढ़ के देवकुमार के साथ हुआ था. सरोज के माँ बाप की मने तो देवकुमार के माँ बाप ने अँधेरे में रख कर ये शादी की उन्होंने बताया कि वह कालिरी में कार्यरत है लेकिन सरोज और देवकुमार कि शादी के बाद हकीकत सामने आई सरोज का पति देवकुमार बेरोजगार था और...

Page 1 of 1912345Next