SocialTwist Tell-a-Friend

कोरिया समाचार

अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।

March 26, 2011

Pine Ke Pani Me Bacteria

जाँच रिपोर्ट में खुलासा, पीलिया से दर्जनों पीड़ित मनेन्द्रगढ़ में पानी की जाँच के बाद बैक्टीरिया पाए जाने की खबर से हडकंप मच गया है, एस.डी.एम् ने सी.एम्.ओ के खिलाफ नोटिस जारी किया है. लोगो के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ किये जाने की बात को लेकर जनता आक्रोश में आ गए है. जांच रिपोर्ट से हैरान नगर पालिका ने सभी को दूषित पानी से सचेत रहने के लिए मुनादी करवा दी है, तथा अपने आस पास के जगहों पर सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया है. अधिवक्ता संघ ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात करी है, और जनता भी दोषी अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग...

March 25, 2011

Talab Me Doob Kar Maut

छ.ग. म.प्र. सीमा के पास घुटरी टोला खोंगापानी बैरियर के पास बुधवार को सुबह तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैली गयी. घटना की सूचना मिलते ही झगराखंड प्रभारी ऍफ़.जे.मिंज पुलिस बल के साथ मौके पर ए और गोताखोरों की मदद से शव को बहार निकला गया,  शव की शिनाख्त कंचन दफे खोंगापानी के रहने वाले प्रताप सिंह के रूप में की गयी है, पता चला है की लड़का बीती रात मंगलवार को घर से शराब के नशे में धुत होकर निकला था, और उसके बाद किसी ने उसे नहीं देखा था. बहर हल मामले की तहकीकात चल रही है, कारणों का पता चलने मामले की पुष्टि की जा सकेगी. (सहारा स...

Jalkar Vriddhi Par Naarjgi

राज्य शासन द्वारा किये गए जलकर वृद्धि का विरोध राज्य शासन द्वारा किये गए जलकर में वृद्धि की बात को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिको ने इसे गलत बताते हुए मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह सा बढ़ोतरी के आदेश को वापस लेने की मांग की है. मनेन्द्रगढ़ में वर्तमान जलकर की राशी 60 से बढा कर 180 रुपये करने के आदेश जारी किये गए हैं. मनेन्द्रगढ़ में जलकर की राशी अभी तक नहीं बढाई गए है, नगर पालिका अध्यक्ष ने इसे गलत बताते हुए, अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सामूहिक बैठक बुलाई है जिसमे सभी पार्षदों की उपस्थिति में जलकर की विद्धि को लेकर चर्चा की...

March 23, 2011

Hasdo Nursari Me Lagi Aag

मनेन्द्रगढ़ वनमंडल बिहारपुर रेंज के हसदो नर्सरी में बीती रात को भीसड आग लग गयी थी, नर्सरी में कार्यरत कर्मचारियों ने दोपहर में करीब २ बजे जंगल से धुआ उठते हुए देखा जो रात तक बढ़ते बहते भीसड रूप ले चुकी थी, सूचना मिलते ही वन अधिकारी घटना स्थल पर आ गए, जहा आग लगी है वही पर छत्तीसगढ़ का एक मात्र चन्दन वन भी मौजूद है. आरोपी में एक लड़के को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. इस आग में कितनी क्षति हुई है इसका अनुमान अभी लगाया जा पा रहा है. आग रात तक इतनी ज्यादा फ़ैल चुकी थी कि दस किलोमीटर से भी बहुत भयानक दिखाई दे रही थी, यह छ.ग. का सबसे बड़ा...

Piliya Ke Baad Maleriya

पीलिया के साथ मलेरिया ने भी जोर दिखाया विगत दिनों में यह खबर चर्चे में थी की मनेन्द्रगढ़ में पीलिया के मरीजो का काफी इजाफा हुआ है. डॉक्टरो का मानना है की नगर पालिका द्वारा प्रदत्त पेय जल को सही ढंग से फिल्टर कर के नहीं भेजा जा रहा है. पिछले दिनों में सरकारी व निजी अस्पतालों में पीलिया के बहुत से मरीज भारती हुए थे. प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए वकीलों ने सफाई का कार्य अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा था. परन्तु जब इस बारे में नगर पालिका के CMO से बात की गयी तो उन्होंने प्रदत्त पेय जल को शुद्ध एवं प्रमाणित बताया. पार्षदों ने भी इस बात का...

March 22, 2011

Ajooba ya Bimari

8 इंच लम्बी उँगलियों को ले कर घूम रहे बच्चे पर भगवान ने कैसी माया करी है, ये तो सिर्फ वही जान सकता है. समारू नाम का बच्चा जो की खडगवां जिले के बरमपुर गाँव में रहता है, जिसके पिता जगतराम इस बात से परेशान है कि उनके बच्चे कि दाये हाथ कि दो अंगुलियों में इतनी सुजन आ गयी है कि अंगुलिया सूज कर 8 इंच लम्बी और 5 इंच मोटी हो गयी है. समारू अभी कक्षा पहली का छात्र है और पढने में ठीक ठाक है, वैसे तो अपने सारे काम बाएं हाथ से कर लेता है, पर दायें हाथ के भारी हो जाने से उसे और उसके परिवार वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समारू कि माँ का कहना...

March 21, 2011

Shantipurvak Manayi Gayi Holi

जैसा कि हम जानते हाँ कि लगातार कई वर्षो से मनेन्द्रगढ़ में होली का त्यौहार बड़ी ही शांति के साथ मनाया जा रहा है. दिनांक 19/03/2011 को राम मंदिर मैदान में होलिका दहन का आयोजन किया गया था| सुबह से कई घरो कि महिलाये होलिका कि पूजा करने के लिए राम मंदिर में गयी| रात्रि को 9:३० बजे से ही होलिका दहन के लिए लोग एकत्रित होने लगे थे 10:30 बजे राम मंदिर के पंडित जी के द्वारा पूजा अर्चना करवा कर होलिका दहन का कार्यक्रम किया गया. दिनांक 20/03/2011 को सुबह से ही बाज़ार में होली खेलने का माहोल दिखने लगा था|...

March 19, 2011

Manrega Mazdoor

मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों का आक्रोश कल दिनांक १८/०३/२०११ को जब मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूर सरगुजा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अपने अपने भुगतान लेने पहुंचे तो बैंक अधिकारीयों के द्वारा उन्हें भुगतान देने से यह कह कर मना कर दिया गया की अभी जनपद पंचायत द्वारा आप लोग का भुगतान नहीं आया है| इस बात को सुन कर सभी मजदूर बड़े ही आक्रोश में आ गये और सुबह से लेकर शाम ७ बजे तक बैंक में ही धरना दे कर बैठे रहे| जनपद पंचायत में पता करने पर बताया गया की मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों का भुगतान पिछले ६ माह से नहीं किया गया था, परन्तु विगत माह...

Axis Bank Miss Fire.

Live news. Beete Shanivar Date 12/03/2011 ko Ratri 8 baze tab market dahal gaya jab, sabhi logo ne goli fire ki awaz suni.Suruat ke 1 min tak koi halchal nahi hone par paas ki dukano ke log pass me Sthit Axis Bank me gaye. Pata chala ki waha ke New Posting Gaurd dwara Gun ko Unload karte samay uske hath se Triger Dab gaya aur goli Fire ho gayi. Kisi ke Ghayal hone ki Khabar nahi thi. Goli Bank me Lagi Railing se Takrate hueSamne diwar me ja lagi thi..Ghatna ke bad Mnanendragarh ke SDM Nikhil Gajraj sahit anya police Adhikari waha aa gaye. aur Gaurd...

March 18, 2011

Jali Note Kand

Accordin to news Aaj Dopahar me kareeb 3 baze State Bank Manager tab sakte me aa gaya jab Cashier ke dwara ek aadmi ko nakli Note jama karte hue Pakda. Cashier jab note check kar raha tha to usne dekha ki jali note hai...Fir sare note ko check karne par 500/- ke 28 note mile..Manager dwara turant police me report ki gayi aur Jamakarta ko turant dhar dabocha gaya....Sutro se pata chala hai ki ladka Kotma ka hai... Post karte time tak ladke ko police ke Hirasat me rakha gaya hai.Puchhtachh jari hai... Baki News Sahara Samay, Etv MP aur Bansal news...

Page 1 of 1912345Next