SocialTwist Tell-a-Friend

March 25, 2011

Jalkar Vriddhi Par Naarjgi

राज्य शासन द्वारा किये गए जलकर वृद्धि का विरोध

राज्य शासन द्वारा किये गए जलकर में वृद्धि की बात को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिको ने इसे गलत बताते हुए मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह सा बढ़ोतरी के आदेश को वापस लेने की मांग की है. मनेन्द्रगढ़ में वर्तमान जलकर की राशी 60 से बढा कर 180 रुपये करने के आदेश जारी किये गए हैं.

मनेन्द्रगढ़ में जलकर की राशी अभी तक नहीं बढाई गए है, नगर पालिका अध्यक्ष ने इसे गलत बताते हुए, अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सामूहिक बैठक बुलाई है जिसमे सभी पार्षदों की उपस्थिति में जलकर की विद्धि को लेकर चर्चा की जाएगी. 

कांग्रेस प्रतिनिधियों का कहना है की इस तरह जलकर में वृद्धि कर सरकार नागरिको पर महंगाई का बोझ लाद रही है, कांग्रेस दल के प्रतिनिधि बैठक में इस बात का विरोध करेंगे, यदि फिर भी जलकर की राशी पर रोक नहीं लगायी गयी तो कांग्रेस आन्दोलन करेगी.

कुल मिलकर देखा जाये तो एकाएक जलकर में वृद्धि कर देने से आम जनता पर जुल्म किया जा रहा है. वैसे ही महंगाई से कम मार नहीं मिल रही है और अब जलकर में तीन गुना वृद्धि से आम जनता को महंगाई की आग में धोंका जा रहा है.
(दैनिक भास्कर)

0 comments:

Post a Comment