SocialTwist Tell-a-Friend

March 19, 2011

Manrega Mazdoor

मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों का आक्रोश

कल दिनांक १८/०३/२०११ को जब मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूर सरगुजा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अपने अपने भुगतान लेने पहुंचे तो बैंक अधिकारीयों के द्वारा उन्हें भुगतान देने से यह कह कर मना कर दिया गया की अभी जनपद पंचायत द्वारा आप लोग का भुगतान नहीं आया है| इस बात को सुन कर सभी मजदूर बड़े ही आक्रोश में आ गये और सुबह से लेकर शाम ७ बजे तक बैंक में ही धरना दे कर बैठे रहे|

जनपद पंचायत में पता करने पर बताया गया की मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों का भुगतान पिछले ६ माह से नहीं किया गया था, परन्तु विगत माह जनवरी  में ही उनका पूरा भुगतान बैंक में जमा कर दिया गया है| जो की लगभग ५ लाख रुपये की राशि बताई जा रही है|

परन्तु सरगुजा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक मेनेजर (एम. एल. जयसवाल) द्वारा यह कहा जा रहा है कि अभी तक हमे कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है|
कौन सच बोल रहा है कौन झूठ यह तो सरकार ही बता सकती है| फ़िलहाल मजदूरों की होली तो बेरंग होते नज़र आ रही है|

प्रबंधन द्वारा जांच कि जा रही है|

धन्यवाद
(सहारा समय)

0 comments:

Post a Comment