SocialTwist Tell-a-Friend

March 21, 2011

Shantipurvak Manayi Gayi Holi

जैसा कि हम जानते हाँ कि लगातार कई वर्षो से मनेन्द्रगढ़ में होली का त्यौहार बड़ी ही शांति के साथ मनाया जा रहा है.

दिनांक 19/03/2011 को राम मंदिर मैदान में होलिका दहन का आयोजन किया गया था| सुबह से कई घरो कि महिलाये होलिका कि पूजा करने के लिए राम मंदिर में गयी| रात्रि को 9:३० बजे से ही होलिका दहन के लिए लोग एकत्रित होने लगे थे 10:30 बजे राम मंदिर के पंडित जी के द्वारा पूजा अर्चना करवा कर होलिका दहन का कार्यक्रम किया गया.

दिनांक 20/03/2011 को सुबह से ही बाज़ार में होली खेलने का माहोल दिखने लगा था| बाज़ार के  मुख्य चौराहों जैसे हजारी चौक, जैन मंदिर चौक , आदि जगहों पर ख़ुशी का माहौल नज़र आया, मुख्य हजारी चौक में रंगों कि दुकाने लगी रही जो बाज़ार कि शोभा बढा रही थी|

हर साल कि तरह ही इस साल भी होली में शांति पूर्ण माहौल बना रहा| 
कुछ झलकिया आपके सामने पेश कर रहे हैं|





---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मनेन्द्रगढ़ के नगर पालिका अध्यक्ष और एस.डी.एम ने हमे क्या मार्ग दर्शन दिया देखते हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र पटवा जी ने कहा कि होली भाई चारे व शौहाद्र का प्रतीक है. इसे शांति पूर्ण तरीके से मनाना चाहिए. जिस तरह से भूमि में जल स्तर कम होता जा रहा है, उसके लिए आवश्यक है कि हम अपने भविष्य के लिए जल को बचाए. उन्होंने अपील की कि होली एक दुसरे को तिलक लगा कर ही खेले. जहा एक और पानी कि बचत होगी वही दूसरी और ये हमारे स्वस्थ्य के लिए लाभदायक होगा.

SDM श्री निखिल गजराज जी ने कहा कि जल ही जीवन है और इसकी महत्ता को हम सभी की भली भांति समझना चाहिए, नागरिको को इस अभियान से जुड़ना चाहिए की वो पानी को बचने में सहयोग करे. उन्होंने कहा की रंगों में केमिकल का उपयोग किया जाता है जो स्वाश्थ्य के लिए हानिकारक होता है, इसे समझते हुए हलके रंगों का प्रयोग करे और पानी की बचत करते हुए सूखे रंगों का प्रयोग करे.
(दैनिक भास्कर)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


साथ ही होली की संध्या बेला में मनेन्द्रगढ़ के श्री हनुमान मानस मित्र मंडल द्वारा श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड में फगुआ गीत गायन की बहुत सुन्दर आयोजन किया गया था. जिसमे मंडल के सभी सदस्यों का योगदान देखने को मिला.


धन्यवाद
मयंक अग्रवाल
मनेन्द्रगढ़ 

0 comments:

Post a Comment