SocialTwist Tell-a-Friend

कोरिया समाचार

अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।

September 26, 2011

Regional Hospital Me Ban Medicines

चिरमिरी के एस इ सी एल रीजनल अस्पताल में लाखो की प्रतिबंधित दवाइया पायी गयी है ये खुलासा तब हुआ जब एस डी एम ने छापा मारा. भारत सरकार के राजपत्र में पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित दवाइया एस इ सी एल के रीजनल अस्पताल चिरमिरी में मरीजो को दी जा रही थी. जब इस बात की भनक एस डी एम चिरमिरी को लगी तो उन्होंने तत्काल टीम बना कर अस्पताल में छापा मारा. छापा मर कर उन्होंने अस्पताल से एक लाख टेबलेट और सैकड़ो की संख्या में सिरप की बोतले जब्त की. इन दवाइयों को एंटी बायोटिक व सर्दी जुखाम में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजो को डी जाती थी लेकिन इन दवाइयों के लगातार सेवन...

September 21, 2011

Rishto Me Aag

रिश्तो की कडवाहट किसी भाई को इतना मजबूर कर देगी कि वो अपनी सगी बहन को आग के हवाले कर देगा, सुनाने में जरुरअटपटा लगेगा लेकिन इस काम को अंजाम देने वाला चिरमिरी बड़ा बाज़ार का रहने वाला राजा पटेल है उसने अपनी सगी बहन को जिन्दा जलने कि कोसिस की लेकिन कहते हैं न "जाको राखे साईया मार सके न कोई". प्रिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ ४ महीने मौत के साथ लड़ने वाली प्रिया को होश आया तो उसने भाई राजा के खिलाफ ठाणे में रिपोर्ट दर्ज कराइ. प्रिया की ४½ साल पहले शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद उसे एक लड़की पैदा हुई लेकिन प्रिया के पति से उसका एक...

September 14, 2011

Mantri ki Dadagiri

बैकुंठपुर जनपद पंचायत के सी.इ.ओ. एम् एल वर्मा ने संसदीय सचिव भैयालाल रजवाड़े के ऊपर अपने पद का दुरूपयोग कर अपमान जनक टिपण्णी करने का आरोप लगाया है. दिनांक १२/०९ की शाम ४:२७ मिनट की है जिसमे सी.इ.ओ एम् एल वर्मा ने भैय्लाल के द्वारा बुलवाने पर उनसे मिलने गए और सिक्षा कर्मी वर्ग ३ पर नियुक्त राजधनी यादव के बारे में पूछताछ करने लगे जवाब में की इ ओ ने बताया की राजधनी यादव को जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी द्वारा हटाया गया है. जिसकी जांच भी की गयी है. की.इ ओ. ने आगे बताया संसदीय सचिव द्वारा राजधनी यादव को पद से पृथक किये जाने पर...

September 03, 2011

Banji Bundeli Road me Baadh

दिनांक ०२/०९/२०११ की रात में हुई बरसात ने बंजी बुन्देली के लोगो को तकलीफ में दाल दिया है. बंजी बुन्देली के रस्ते में पड़ने वाले रपटे में कल रत की बरसात के बाद से पानी ने अपना जोर दिखाया है. सुबह तक रपटे में इतना पानी भरा था की लोगो को आने जाने में परेशानी का सामने करना पड़ रहा था. और आज सुबह से फिर से पानी ने वही तूल पकड़ा हुआ है. जिससे इस रस्ते का पानी कम होने के आसार दिखाई नहीं पद रहे हैं...

Page 1 of 1912345Next