चिरमिरी के एस इ सी एल रीजनल अस्पताल में लाखो की प्रतिबंधित दवाइया पायी गयी है ये खुलासा तब हुआ जब एस डी एम ने छापा मारा.
भारत सरकार के राजपत्र में पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित दवाइया एस इ सी एल के रीजनल अस्पताल चिरमिरी में मरीजो को दी जा रही थी. जब इस बात की भनक एस डी एम चिरमिरी को लगी तो उन्होंने तत्काल टीम बना कर अस्पताल में छापा मारा. छापा मर कर उन्होंने अस्पताल से एक लाख टेबलेट और सैकड़ो की संख्या में सिरप की बोतले जब्त की. इन दवाइयों को एंटी बायोटिक व सर्दी जुखाम में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजो को डी जाती थी लेकिन इन दवाइयों के लगातार सेवन...