SocialTwist Tell-a-Friend

September 14, 2011

Mantri ki Dadagiri

बैकुंठपुर जनपद पंचायत के सी.इ.ओ. एम् एल वर्मा ने संसदीय सचिव भैयालाल रजवाड़े के ऊपर अपने पद का दुरूपयोग कर अपमान जनक टिपण्णी करने का आरोप लगाया है.

दिनांक १२/०९ की शाम ४:२७ मिनट की है जिसमे सी.इ.ओ एम् एल वर्मा ने भैय्लाल के द्वारा बुलवाने पर उनसे मिलने गए और सिक्षा कर्मी वर्ग ३ पर नियुक्त राजधनी यादव के बारे में पूछताछ करने लगे जवाब में की इ ओ ने बताया की राजधनी यादव को जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी द्वारा हटाया गया है. जिसकी जांच भी की गयी है. की.इ ओ. ने आगे बताया संसदीय सचिव द्वारा राजधनी यादव को पद से पृथक किये जाने पर वे नाराज़ थे और उनको किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी थी. इतना ही नहीं वहा उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष उन्होंने गाली गलोच भी की और अनेक प्रकार का दबाव भी डाला. इस बात से दुखी हो कर के जनपद पंचायत सी-इ-ओ ने बैकुंठपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

विओ- वाही इस सम्बन्ध में जब मंत्री महोदय से संपर्क साधा गया तो उन्होंने दूरभाष पर कहा कि सी.इ.ओ द्वारा  सिक्षा कर्मी राजधनी यादव से पिछले सात महीनो से ५०००० रुपये की मांग की जा रही थी जो की गरीब परिवार से होने के कारन सी.इ.ओ की मांग पूरी न कर सका.. जिस पर अपने शासकीय पद का दुरूपयोग करते हुए सी.इ.ओ बैकुंठपुर ने उसे पद पृथक कर दिया. जिस बात के लिए मैंने उसे सब के सामने डांटा और जो भी गरीबो के साथ इस प्रकार के कृत्या करेगा तो भैयालाल रजवाड़े उसे जरुर ठीक करेगा.

इस घटना को ले कर पुलिस दुविधा में है. एक तरफ शासकीय अधिकारी और दूसरी तरफ संसदीय सचिव पुलिस चाह कर भी अभी तक कुछ नहीं कर पाई है. हालाकी पुलिस अधीक्षक अभिषेक पाठक ने बात चीत करते हुए कहा है की मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी.

0 comments:

Post a Comment