SocialTwist Tell-a-Friend

May 25, 2011

Jarjar Hoti Road

मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के अंतर्गत नगर पंचायत झगराखंड के मुख्या मार्गो की हालत इतनी जर्जर हो गयी है की वहां चालको को दुर्घटना का भय बना रहता है. पिछले दिनों भाजपा युवा मोर्चा ने एस.डी.एम को ज्ञापन भी दिया था. बावजूद इसके आज तक इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

नगर पंचायत के प्रवेश द्वार से लेकर जी.एम. ऑफिस तक रास्ता इस तरह  से ख़राब हो चुका है की वाहनों से क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. इस रास्ते की खराब हालत को देखते हुए नगर पंचायत झगराखंड द्वारा एस.इ.सी.एल प्रबंधन का घेराव करने की चेतावनी दी जा चुकी है. साथ ही ७ मई को २ घंटे तक सांकेतिक चक्का जाम भी किया जा चुका है. परन्तु महाप्रबंधन द्वारा इसे ठीक करवाने का आश्वासन दे दिया गया और आज इतने दिनों बाद भी सड़क की हालत जस की तस है.

सड़क की हालत देख कर साफ़ समझ में आ रहा है कि इस बरसात में इस सड़क का क्या हाल हो जायेगा और जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा तब तक एस.ई.सी.एल की अधिकारीयों के आँखों में से पट्टी नहीं उतारेगी और सड़क का जीर्णोद्धार नहीं होगा.

(बंसल न्यूज़)

0 comments:

Post a Comment