SocialTwist Tell-a-Friend

April 11, 2011

Jaistambh Par Jalengi Mombattiya

लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर सरकार और अन्ना हजारे के बीच समझौता के बाद शनिवार की सुबह जैसे ही अन्ना हजारे जी ने अनशन समाप्त करने की घोषणा की देश की जनता के साथ नगर में भी लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी.

गाँधी चौक पर शनिवार की दोपहर ख़ुशी से आल्हादित लोगो ने आतिशबाजी की व फल वितरित किये. छत्तीसगढ़ नागरिक पहल के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता ने कहा की जन लोकपाल बिल इस देश का एसा पहला कानून होगा, जिसे जनता ने सड़क में पास किया है और संवैधानिक व्यवस्था के तहत अब मात्र संसद की मुहर लग्न शेष है. अब कोई शंका नहीं है की यह कानून अस्तित्व में नहीं आएगा. निश्चित रूप से यह कानून देश की दशा और दिशा बदल देगा. जहाँ अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार द्वारा मानसून सत्र में लोकपाल विधेयक पारित नहीं करने पर १५ अगस्त से पुनः आन्दोलन की चेतावनी दी है, वाही भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर के लोगो ने भी अभियान चलाया है, नागरिको ने कहा है की १५ अगस्त नहीं, बल्कि जब तक लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो जाता वे स्तम्भ में नागरिको के साथ मोमबत्तियां जला कर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जरी रखेंगे. इसी कड़ी में शनिवार की रात जयस्तंभ चौक में मोमबत्तिया जलाई गयी. श्री गुप्ता जी ने लोगो से अपील की है की वे प्रतिदिन शाम ७ बजे जयस्तंभ चौक में पहुंचकर देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में शःभागिता निभाएं.

(दैनिक भास्कर)

0 comments:

Post a Comment