SocialTwist Tell-a-Friend

April 11, 2011

Ghosnao Par Amal kare Sarkar

जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व महामंत्री अधिवक्ता रमेश सिंह ने कहा की भाजपा शासन द्वारा घोषित किये जाने वाले कार्य कार्यरूप में परिणत नहीं हो पा रहे हैं.

उन्होंने कहा है की हसदो नदी पर एनिकट बन्ने हेतु प्रस्तावित किया गया है, एक एनिकट पीएचई विभाग द्वारा बनाया जाना हैं ताकि मनेन्द्रगढ़ में पेयजल उपलब्ध हो सके, व दूसरा एनिकट सिचाई विभाग द्वारा वर्तमान इंटकवेल एवं रेलवे पुल के बिच बनना है, पर दोनों एनिकट बनाने की कार्यवाही सम्बंधित विभाग द्वारा प्रारंभ नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा है की विलम्ब होने से दोनों एनिकट का लगत मूल्य बढ़ जायेगा.

पीएचई विभाग ने तो नगर में पाइप लाइन बिछा दी है, पर अब न तो इंटकवेल और न ही एनिकट में कोई ध्यान दिया जा रहा है. नगर पालिका की राशी से पीएचई विभाग को यह कार्य करना है, इंटकवेल बन्ने के बाद ही पाइप लाइन बिछानी चाहिए थी, यह भी शिकायत है कि जो पाइप लाइन बिछाया गया है वह निर्धारित गुणवत्ता का नहीं है. इसकी जाँच होनी चाहिए.
(दैनिक भास्कर)

0 comments:

Post a Comment