SocialTwist Tell-a-Friend

कोरिया समाचार

अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।

April 13, 2011

Raam Navami me Nikali Shobhayatra

मंगलवार को रामनवमी धार्मिक वातावरण के बीच हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गयिया वही बीते ९ दिनों से चल रहे बसंती नवरात्र का समापन भी जवारा व कलश विसर्जन के साथ हुआ.श्रद्धालु दिन भर माता की भक्ति और मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम की आराधना में डूबे रहे. शहर के हृदय स्थल में स्थित श्री राम मंदिर में भगवन श्री राम का जन्मोत्सव श्रद्धा व भक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया गया. दोपहर १२ बजते ही मंदिर में श्रीराम के जयकारो व शंख की ध्वनि से गूँज उठा. श्रीराम लला, लखन लाल व माता जानकी की झांकी के दर्शन करने मंदिर...

April 11, 2011

Jaistambh Par Jalengi Mombattiya

लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर सरकार और अन्ना हजारे के बीच समझौता के बाद शनिवार की सुबह जैसे ही अन्ना हजारे जी ने अनशन समाप्त करने की घोषणा की देश की जनता के साथ नगर में भी लोगो में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. गाँधी चौक पर शनिवार की दोपहर ख़ुशी से आल्हादित लोगो ने आतिशबाजी की व फल वितरित किये. छत्तीसगढ़ नागरिक पहल के प्रदेश उपाध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता ने कहा की जन लोकपाल बिल इस देश का एसा पहला कानून होगा, जिसे जनता ने सड़क में पास किया है और संवैधानिक व्यवस्था के तहत अब मात्र संसद की मुहर लग्न शेष है. अब कोई शंका नहीं है की यह कानून अस्तित्व में नहीं आएगा....

Ghosnao Par Amal kare Sarkar

जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व महामंत्री अधिवक्ता रमेश सिंह ने कहा की भाजपा शासन द्वारा घोषित किये जाने वाले कार्य कार्यरूप में परिणत नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा है की हसदो नदी पर एनिकट बन्ने हेतु प्रस्तावित किया गया है, एक एनिकट पीएचई विभाग द्वारा बनाया जाना हैं ताकि मनेन्द्रगढ़ में पेयजल उपलब्ध हो सके, व दूसरा एनिकट सिचाई विभाग द्वारा वर्तमान इंटकवेल एवं रेलवे पुल के बिच बनना है, पर दोनों एनिकट बनाने की कार्यवाही सम्बंधित विभाग द्वारा प्रारंभ नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा है की विलम्ब होने से दोनों एनिकट का लगत मूल्य बढ़ जायेगा. पीएचई विभाग...

BJP Mahila Morcha ki Hui Baithak

भाजपा महिला मोर्चा मंडल की बोथक सरस्वती शिशु मंदिर के नए भवन में हुई. जिसमे महंगाई, भ्रष्टाचार व विदेशो में जमा काले धन को लेकर जिले में १४ से ३० अप्रैल तक होने वाले पद यात्रा व १६ को राजधानी रायपुर में होने वाली रैली के सन्दर्भ में चर्चाये हुई. मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका गाँधी ने बताया की भ्रष्टाचार, कला धन व महंगाई इन मुद्दों को लेकर १४ अप्रैल से बैकुंठपुर से पदयात्रा निकली जाएगी. १६ अप्रैल को राजधानी रायपुर में रैली निकली जाएगी रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी शामिल होंगे. उन्होंने जिले के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से अधिकाधिक...

April 06, 2011

Ek Nazar

१. कल दिनांक ०५/०४/२०११ को सिन्धी समाज ने संत श्री झुलेलाल जयंती के अवसर पर हजारी चौक में सुबह से शरबत बटने का सफल कार्यक्रम किया, तथा शाम को गुरूद्वारे से संत श्री झुलेलाल की विशाल रैली निकल कर नगर भ्रमण करते हुए शाम को गुरूद्वारे में आरती वंदना कर भोग वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. २. कल दिनांक ०५/०४/२०११ को भाजयुमो द्वारा शाम को भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए एक विशाल मशाल रैली निकली गयी थी. जिसमे भाजयुमो के सभी कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था, साथ नगर भ्रमण करते हुए, भ्रष्टाचार कर विरोध किया. नगर में मुख्य चौराहे...

April 03, 2011

Ramnavmi Mahayagya

कल दिनांक 4 अप्रैल 2011 से हसदो नदी तट में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. कल सुबह ८ बजे श्री राम मंदिर से विशाल रैली के साथ हसदो नदी तट के लिए प्रस्थान करेंगे. हसदो नदी तट में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से महायज्ञ और हवन किया जायेगा. दोपहर 12 बजे से प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है. सभी भक्तजनों से निवेदन है कि हसदो नदी तट में अधिक से अधिक जनसँख्या में पहुँच कर हवन और प्रसाद का लाभ ले. साथ ही साथ राजस्थान भवन में भागवत का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भगवन श्री कृष्ण कि लीलाओ को संगीतमय सुरों से सजा कर प्रतिदिन कि शाम...

Page 1 of 1912345Next