SocialTwist Tell-a-Friend

कोरिया समाचार

अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।

June 21, 2011

Bhalu Hamle se Maut

जून के पहले सप्ताह में कोरिया जिले के सीमावर्ती इलाको में जिसमे प्रमुख रूप से नयी लेदरी नगर पंचायत के लोगो को भालू ने हमले से ३ लोगो को मार डाला था और ५ लोगो को घायल कर दिया था घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल मनेन्द्रगढ़ में भारती कराया गया था, लेकिन वन विभाग के अल अफसरों की निष्क्रियता की वजह से घायलों में ११ वर्षीया विजेंद्र की मौत हो गयी. आपको शायद लग रहा होगा की विजेंद्र की मौत का समय आ गया और उसकी मौत हो गयी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. विजेंद्र की जान बच सकती थी लेकिन वन विभाग के उदासीन रवैये के कारण सही उपचार न होने के कारण उसकी जान...

June 04, 2011

Bhalu Hamla

कोरिया के मनेन्द्रगढ़ में इन दिनों भालू का आतंक फैला हुआ है पिछले ४ दिनों में मनेन्द्रगढ़ और उससे सटे सीमावर्ती म.प्र. राज्य के झीमर को लेकर भालू ने लोगो पर हमला किया. जिसमे ३ लोगो की अब तक मौत हो चुकी है और शेष ५ लोग घायल है, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में चल रहा है. हलाकि वनविभाग मनेन्द्रगढ़ की नींद अब तक नहीं उडी है, जिस आदमखोर भालू को पिंजरे में होना चाहिए वो अभी भी खुले आम घूम रहा है, दिनांक ३०/०५/२०११ सुबह ५ बजे मार्निंग वाक पर गए कृष्ण गोपाल तिवारी पर भालू ने हमला किया जो की सिद्ध बाबा घाट हुआ,...

Page 1 of 1912345Next