SocialTwist Tell-a-Friend

कोरिया समाचार

अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।

June 28, 2012

आरटीआई से डरकर लगाई थी आग?

विगत दिनों कोरबा के मनेंद्रगढ़ वन मंडल कार्यालय में लगी संदिग्ध रूप से लगी आग में रिकॉर्ड रूम में रखे सारे महत्वपूर्ण कागजात राख के ढेर में तबदील हो गए। संदिग्ध रूप से आग लगने के बाद यह सवाल उठ खड़े हुए हैं कि कहीं आग जानबूझ कर तो नहीं लगाई गई थी। सूत्र बताते हैं कि विगत काफी समय से सूचना के अधिकार से परेशान वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सूचना के अधिकार का जवाब देने से बचने के लिए यह योजना बनाई और कार्यालय में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों की बात मानें, तो कार्यालय में आग लगने के पूर्व धमाके की आवाज भी सुनी गई थी, जिसे वन विभाग के अधिकारियों...

June 14, 2012

Nilambit Swasth Karmi

कोरिया जिले में 2009 में स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की गई थी इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान कई सवाल खड़े हुए थे और विधानसभा में भी यह मुद्दा गूंजा था इस मुद्दे पर जाँच बैठी जाँच में सहायक ग्रेड 2 के कर्मचारी के साथ 76 स्वास्थ्य कर्मियों को निलंबन किया गया2009 में स्वास्थ्य कर्मियों को भर्ती की गई भर्ती में कुल 106 लोगो ने अपना आवेदन दिया,आवेदन के बाद 2 वर्षो तक क्रमश भर्ती प्रक्रिया चलती रही और कुल 76 लोगो को स्वास्थ्य कर्मियों के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई इनकी नियुक्ति में भर्ती प्रक्रिया के नियमो को ताक में रख कर भर्ती की गई. ना ही...

Page 1 of 1912345Next