कोरिया जिले में आज वन विभग के अधिकारियो की कायराना हरकत सामने आई है. बैकुंठपुर से ३० किलोमीटर दूर बरपानी गाँव में भालू को काबू न कर पाने के कारन मौत के घाट उतर दिया गया. इससे पहले भालू ने १ ग्रमीण को मौत के घाट उतरा था और ३ ग्रामीणों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
वीओ- बरपानी गाँव में उस समय दहशत का माहौल तैयार हो गया जब भालू ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतर दिया. भालू ने ग्रामीण को मारने के बाद उसके शव को लगभग २ घंटे तक खरोंचता रहा. इस बात को देख समस्त ग्रामीण एकत्रित हो गए और उसे भागने की कोशिश की ताकि वह शव छोड़ कर...