►मनेन्द्रगढ़: अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरो पर.►►►पिछले 8 दिनों से चल रहे अतिक्रमण हटाओ आज भी अभियान जोरो पर चल रहा है, अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा में मनेन्द्रगढ़ के जितने भी ठेले, सब्जी वाले, आइसक्रीम ठेले, और साथ में अन्य ठेलो को सब्जी मंदी में लगाने के निर्देश दिए हैं. नगर के मुख्या रास्तो पर और चौराहों पर गाड़ी पार्किंग करने के लिए सिमित दायरा बना दिया गया है और सख्त हिदायत दी गयी है की यदि उसके बाहर गाड़ी दिखाई देगी तो निर्धारित दंड राशि का भुगतान करना पड़ेगा.इस वर्ष राखी की सभी दुकानों को राम मंदिर प्रांगन के अन्दर लगवाई...