कहते हैं जब किसी अन्याय की इन्तेहा होती है तो आवाम का गुस्सा फूट पड़ता है ऐसी ही एक घटना कोरिया जिले के चिरीमिरी में घटी है जहाँ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया फिर क्या देखते ही देखते इन्साफ के लिए साड़ी महिलाये रस्ते में उतर आई.
समूचा चिरमिरी एस इ सी एल कोल माइंस के अंतर्गत आता है और समूचे छत्तीसगढ़ के कोल उत्पादक का एक बड़ा हिस्सा कोरिया से कोल इंडिया को मिलता है. और जिसेमें से अकेले चिरीमिरी में कई खदाने संचालित है जिनमे शर्मिक अपना पसीना बहा बहा कर कोयला खोदते हैं लेकिन जिन श्रमिको द्वारा पसीना बहा कर कोयला खोदा जाता है उनकी महिलाओ द्वारा घर बैठे...