अधिकार समझ कर ले योजनाओ का लाभ: संसदीय सचिव श्री राजवाड़े।
चिरमी जन समस्या निवारण शिविर में 67 आवेदन मौके पर ही हुए निराकृत
किसानो को स्प्रेयर पुमप, वन्धिकार के पट्टे व निःशुल्क बीज मिनीकिट का वितरण
प्राकृतिक आपदा पीडितो को मिली 3.27 लाख रूपए की रहत राशी.
संसदीय सचिव श्री राजवाड़े जी ने प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र भवन का किया लोकार्पण.
झुमका बाँध में बाढ़ आपदा प्रबंधन का हुआ पूर्वाभास. सेना के तैरक और मछुआ समिति के सदस्यों ने बाढ़ राहत कार्य का किया संयुक्त पूर्वाभास. एस.इ.सी.एल. द्वारा गैस और अग्नि दुर्घटना की स्थिति में किये जाने वाले आपदा प्रबंधन का प्रदर्शन.